चकबंदी कर्मचारी पर जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने लाठी डंडों और लोहे की सरिया से पीटा
संवाददाता दैनिक अमर स्तम्भ
एटा जलेसर- कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपालपुर में चकबंदी का कार्य जोरों पर चल रहा है। चकबंदी कर्मचारी कार्यालय से मिले अभिलेखों के अनुसार चकों की पैमाइश करने के लिए गोपालपुर में किसान के खेतों की नाप कर निशान लगाकर जब लौटकर कार्यालय आते हैं तो विपक्षीगण उन निशानों को मिटा देते हैं। अगले दिन किसान शिकायती पत्र लेकर चकबंदी ऑफिस के चक्कर काटते हैं। इसी दौर में गोपालपुर में चकबंदी लेखपाल अपने कानूनगो को साथ लेकर चक संख्या 561 को नापने के लिए गोपालपुर पहुंचे जैसे ही चक को नापने लगे तो भू मालिक थान सिंह पुत्र लायक सिंह व उसकी पत्नी अनीता अपने पारिवारी जनों के साथ लाठी डंडे व सरिया लेकर चकबंदी कर्मचारियों से गाली गलौज एवं मारपीट शुरू कर दी। चकबंदी कर्मचारियों के हाथ से नक्शा छीनकर फाड़ दिया और सभी अभिलेखों को फाड़ डाला तथा जरीब को छीनकर तोड़ दिया। मारपीट में बिजेंद्र कुमार सिंह के गंभीर चोटें आई हैं। मारपीट के मध्य गांव के लोगों ने चकबंदी कर्मचारियों को बचाया। जिसमें रूपेंद्र कुमार पुत्र सत्य प्रकाश, ईश्वरी प्रसाद पुत्र कमल सिंह, गोकुल पुत्र प्रकाश सिंह द्वारा चकबंदी कर्मचारियों को घटनास्थल पर ही मारपीट के मध्य बचाया। इस घटना की लिखित तहरीर थाना कोतवाली जलेसर में दी गई है। उच्च अधिकारियों से संज्ञान लेते हुए उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की अपील की गई है।