महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघप्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्या के आवाहन पर रुचि त्रिवेदी (अध्यक्ष कानपुर मंडल, कानपुर नगर) के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। कानपुर नगर की जिला कार्यकारिणी इकाई द्वारा कानपुर नगर सांसद रमेश अवस्थी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन को पढ़ कर माननीय सांसद महोदय द्वारा जिला कार्यकारिणी से ऑनलाइन उपस्थिति देने में आने वाली समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की कार्यकारिणी की द्वारा समस्याओं को बताए जाने पर माननीय सांसद महोदय द्वारा आश्वस्त किया गया कि वह अपने स्तर से मुख्यमंत्री महोदय को एवं माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री को पत्र के माध्यम से समस्या से अवगत करवाएंगे एवं समस्या के सम्यक समाधान पर कार्य करेंगे। आश्वासन के साथ जिला कार्यकारिणी ने माननीय सांसद महोदय को उनके निर्वाचित होने पर पुष्प ग़ुंछ देकर बधाई दी एवं सांसद महोदय द्वारा भी जिला कार्यकारिणी को मिष्ठान खिलाकर धन्यवाद दिया।
जिलाधिकारी कानपुर नगर राकेश कुमार सिंह के द्वारा माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी महोदय द्वारा बृहद चर्चा के दौरान शिक्षकों से उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन की अपेक्षा की गई। इसके बाद बड़ी भारी संख्या में महिला शिक्षिकाएं जिला बेसिक शिक्षा का अधिकारी कार्यालय में एकत्रित हुई एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कानपुर नगर सुरजीत कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सभी शिक्षकों को केंद्रीय सरकार की तरह शिक्षकों को सुविधा देने के पश्चात ही ऑनलाइन उपस्थिति पर विचार करने की मांग की। पूरे कानपुर नगर से सभी ब्लॉक की महिला शिक्षिकाएं सम्मिलित हुई।