जे पी शर्मा / दैनिक अमर स्तम्भ
जयपुर- सुशांत सिटी-2, मांचवा जयपुर। एक पेड़ माँ के नाम के संकल्प के साथ बालमुकुंद आचार्य महाराज बालाजी धाम हाथोज हाल विधायक हवामहल जयपुर के सानिध्य में चतुर्थ वृक्षारोपण का अभियान शुरू किया। अभियान की शुरुआत श्री चमेत्कारेश्वर बालाजी मन्दिर मांचवा से हुई जिसमे महाराज द्वारा एक पेड़ माँ के नाम के साथ प्रति व्यक्ति 21 पेड़ लगाने का संकल्प दिलवाया गया। चतुर्थ वृक्षारोपण के प्रथम चरण का आयोजन देख रहे इन्दर सिंह राठौड़ व गोविन्द सिंह नाथावत ने पेड़ लगाने और पालने के लिए प्रेरित करने व पिछले तीन वर्षो की भांति इस वर्ष भी वृक्षारोपण अभियान में मिले सानिध्य व प्रेरणा हेतु विधायक का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर भानु गुप्ता, शिवराज सोनी, श्याम सुन्दर सोनी, हनुमान जाट, कैलाश जांगिड़, रविन्द्र सिंह राठौड़, जीतेन्द्र सिंह तंवर, बलबीर सिंह हुलढाणी, धनेन्द्र सिंह पंवार व अन्य गणमान्य सहित बालाजी मार्केट के समस्त व्यापारियों व आसपास के क्षेत्रवासियों का साथ व सहयोग हेतु धन्यवाद दिया और सभी को एक पेड़ माँ के नाम उपहार स्वरुप देते हुए आने वाले वर्षो मे भी इस अभियान को अनवरत जारी रखने का संकल्प लिया।