संदीप यादव की खास रिपोर्ट
दैनिक (अमर स्तम्भ) आजमगढ़ /
आइडियल जर्नलिस्ट एशोसिएशन तहसील इकाई मेंहनगर के पत्रकारों द्वारा रविवार को तरवां स्थित कार्यालय पर बेंच आफ मजिस्ट्रेट आजमगढ़ अखिलेश कुमार सिंह के 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिलेश कुमार सिंह बेंच आफ मजिस्ट्रेट व विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडेय, थाना प्रभारी तरवा प्रदीप कुमार मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष / उत्तर प्रदेश प्रभारी विवेकानंद पांडेय पांडेय ने किया। कार्यक्रम में मौजूद सभी पत्रकारों द्वारा बेंच मजिस्ट्रेट अखिलेश कुमार सिंह का माल्यार्पण अंग वस्त्र, सम्मान पत्र, व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, एवं विशिष्ट अतिथियों का भी अंगवस्त्र माल्यार्पण एवं मोमेंट को देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडेय ने कहा कि आज के परिवेश में पत्रकारिता करना एक चुनौती भरा कार्य है, जिसमें ग्रामीणांचल के हमारे पत्रकार साथी जिस तरह से ईमानदारी से समाचार संकलन करते हैं तथा दबे, कुचले लोगों की बात अधिकारी तक पहुंचाते हैं वह बहुत ही सराहनीय है।
उत्तर प्रदेश प्रभारी विवेकानंद पाण्डेय पांडेय ने कहा कि जिस तरह से पत्रकारों द्वारा बिना किसी मानदेय के तमाम झंझावातों को झेलते हुए समाचार संकलन किया जाता है, तथा अधिकारियों तक गरीबों मजलूमों की बातों को पहुंचाया जाता है वह बहुत ही प्रशंसनीय है, ऐसे मे पत्रकारों द्वारा अधिकारियों का सम्मान एवं अधिकारियों द्वारा पत्रकारों का सम्मान होना उनके मनोबल को बढ़ाना है।
सम्मान से अभीभूत होकर अखिलेश कुमार सिंह बेंच आफ मजिस्ट्रेट ने कहा कि तहसील इकाई मेंहनगर के पत्रकारों द्वारा जो हमारा सम्मान किया गया उसके लिए मैं आप सभी का आभारी रहूंगा भविष्य में आपके संगठन को जहां मेरी जरूरत पड़ेगी हर शंभव मदद करने के लिए तैयार रहूंगा। संचालन इजा. तहसील अध्यक्ष डॉ रामसुंदर ने किया। तहसील संरक्षित विशाल सिंह और वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर सूरज सिंह, गनेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, डॉ अजय अनंत चौधरी, आलोक कुमार राय आज लोग उपस्थित थे।