जयपुर में 250 कावड़ियों के बोल बम के नारों से गुंजाइमान हुआ वातावरण
जे पी शर्मा / दैनिक अमर स्तम्भ
जयपुर । छोटी काशी में रविवार को कावड़ यात्राओं की धूम रही। गलताजी से सूर्योदय होने से पूर्व ही हजारों कावड़ यात्री अपनी-अपनी कॉलोनी के शिव मंदिरों के लिए कंधे पर कावड़ लेकर रवाना हुए। बोल बम सड़क बम हर हर महादेव से चारदिवारी गुंजायमान हो उठी। इसी कड़ी में ठिकाना मंदिर श्री गोविंददेवजी से जुड़े 250 गोविंद भक्तों की विशाल कावड़ यात्रा रविवार को गलता तीर्थ से प्रारंभ हुई। भगवा वेशभूषा में कावड़िया हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए बढ़ रहे थे। विभिन्न मार्गो से होती हुई कावड़ यात्रा कनक घाटी आमेर रोड स्थित मंदिर श्री काला महादेव जी पहुंच कर संपन्न हुई । मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी,सेवाधिकारी मानस कुमार गोस्वामी ने जयपुर वासियों के कल्याण की कामना के साथ ठाकुर श्री काला महादेव जी का पंचामृत अभिषेक कर भोग अर्पण किया। फूलों का श्रृंगार कर महाआरती की गई।