ब्यूरो चीफ सुभाष यादव
हिन्दी दैनिक अमर स्तंभ हाथरस
हाथरस/सिकंदराराऊ(हिन्दी दैनिक अमर स्तंभ)भाईचारा सेवा समिति की एक शोक सभा कैम्प कार्यालय सिकंदराराऊ में हरपाल सिंह यादव की अध्यक्षता व देवा बघेल के संचालन में सम्पन्न हुई।शोक सभा में भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिह यादव ने कहा कि वरिष्ठ कवि व अधिवक्ता प्रेम सिह यादव एडवोकेट व फुलरई निवासी नवल सिह नेताजी की धर्मपत्नी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया गया। भाईचारा सेवा समिति ने मृतको की आत्मा की शांति हेतु तथा शोकाकुल परिवार को धैर्य एवं साहस प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की
ईश्वर पुण्य आत्माओ को अपने श्री चरणों मे स्थान दे।
शोक सभा में नरेन्द्र सिंह जादौन,शायर आतिश सोलंकी, अब्दुल कदीर जिया, शिवम अश्क,अखिलेश शास्त्री, डा. राहुल कुमार,रनवीर सिंह,वीरपाल सिंह,सोनू कुमार, विपिन कुमार, संतोष कुमार यादव,पवन कुमार गुप्ता, हसरुददीन शाह, जाकिर भारती, राकेश शेखावत , जयप्रकाश, ओमकार सिंह, राजेश कुमार, राकेश कुमार, शिशुपाल सिंह, सुरेश चन्द्र आदि।