युवक ने फांसी लगाकर दी जान
अमर स्तंभ संवाददाता देवेश त्रिपाठी
धाता/फतेहपुर धाता थाना क्षेत्र के ब्रह्मरौली गांव में एक युवक ने पेड़ में फांसी लगाकर संदिग्ध मौत हो गयी। मौत की खबर परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। और परिजनों की मिली तहरीर पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में छूट गयी।
खागा तहसील क्षेत्र के धाता थाना अंतर्गत बम्हरौली गांव निवासी दुर्गा ने गांव के किनारे पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।वही मृतक के परिजन मेडी पुत्र सूरजबली ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया है कि भाई स्व 0 दुर्गा को फूल साहू व मिलन साहू व शिवम उर्फ छोटू साहू पुत्र फूल साहू ने मिलकर पिछली रात को मारा था। और दुर्गा की पत्नी के साथ अनैतिक सम्बन्ध थे।फूल साहू के जिससे उसके मारने व भगाने में हाथ था।जिसके कारण दुर्गा दुखित होकर फांसी लगाने में मजबूर व विवस था।वही पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।जिसकी जांच कर कार्रवायी की जाएगी।