महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। पनकी की समस्याएं सुनने के लिए रविवार को विधायक अरुण पाठक , पनकी वॉर्ड 50 पार्षद अशोक दुबे के साथ जाकर पनकी रतनपुर स्थित हिमालय भवन में लोगों की मूलभूत समस्याएं सुनी। वहां लोगों ने खराब लाइट , पानी, सड़क एवं पुलिया की समस्या विधायक के समक्ष रखी। जिस पर विधायक ने संबंधित अधिकारियों को फोन कर लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया, इस दौरान विधायक एवं पार्षद ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में वहा पर मौजूद लोगों को जानकारी दी। पार्षद एवं विधायक ने लोगों से अपील कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान में जुड़कर व लोगों जोड़कर पार्टी का सदस्य बनने पर जोर दिया। इस मौके पर उपस्थित विधायक अरूण पाठक, पनकी वार्ड 50 पार्षद अशोक दुबे, चन्द्रमणि चौबे प्रभारी नारामऊ मंडल, पंकज पाल एडवोकेट, मनीष दिवेदी, सुरेंद्र रत्नाकर, अनिल कुमार शुक्ला, एसएन नाथ, हरिओम द्विवेदी, अनूप कुमार शुक्ला, रोहित सिंह, राजेश कुमार, के के गुप्ता, राहुल, अवधेश, चंदन दुबे, शिवम शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।