महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। आलोक सिंह अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन व जोगेन्द्र कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर द्वारा कानपुर जोन के अधीनस्थ जनपदों में कार्यरत सी0एफ0ओ0/एफ0एस0ओ0/एफ0एस0एस0ओ के साथ समीक्षा गोष्ठी की गई। एडीजी आलोक सिंह ने आगामी पर्व (दशहरा एवं दीपावली) के दृष्टिगत स्थानीय प्रशासन से समन्वय रखते हुए पटाखों के विनिर्माण, भण्डारण एवं विक्रय के सम्बन्ध में लाइसेंस धारकों द्वारा लाइसेंस की शर्तो का उल्लघंन व दुरूपयोग किए जाने एवं अवैध पटाखा निर्माताओं के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही किए जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये।