महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). थाना स्वरूप नगर की एंटी रोमियो टीम ने मिशन शक्ति फेज-5 के तहत गुरुवार को कानपुर विद्या मंदिर महिला इंटर कॉलेज स्वरूप नगर परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यापिकाएं एवं छात्राओं की चौपाल लगाकर पंपलेट वितरण किए गए और महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के तहत विभिन्न हेल्पलाईन नम्बरों 1090, 112, 1098, 1930, 1076, 108,181 व UPCOP ऐप से प्राप्त होने वाली सुविधाओं के बारे में जागरूक किया गया एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि) का सावधानी से उपयोग करने के लिए सुझाव दिए गए एवं महिला सशक्तिकरण अभियान व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई एवं उनकी सुरक्षा व समस्या का त्वरित निस्तारण का आश्वाशन दिया गया ।