मो.फारुक ब्यूरो चीफ
पुरवा-उन्नाव। मौरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनदहाड़े बाइक सवार लुटेरों द्वारा की गई लूट की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी, एएसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पीड़ित से घटना की पूरी जानकारी ली। पीड़ित के सिर पर वार करके घटना को अंजाम दिया गया।
शुक्रवार को मौरावां थाना अंतर्गत कालूखेड़ा मोहनलालगंज मार्ग पर कुदरा मोड़ के पास बाइक सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, एएसपी अखिलेश सिंह समेत पुरवा व मौरावां का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी पीड़ित व आसपास के लोगों से लिया। पीड़ित पवन कुमार यादव पुत्र मेवालाल निवासी गांव हीराखेड़ा ग्राम पंचायत गुजौली की पत्नी किरन यादव ने बताया कि उनके पति अपने घर से छः लाख रुपए नगद एक बैग में लेकर अपनी बाइक से निकले। लगभग 11 बजे जब वह कुदरा के पास से गुजर रहा था तभी पीछे से दो बाइक सवार लुटेरों ने पवन के सिर पर किसी वस्तु से हमला किया जिससे वह बाइक समेत गिर गया। आनन-फानन में लुटेरे बैग लेकर फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, एएसपी अखिलेश सिंह, सीओ बीघापुर ऋषिकांत शुक्ल, मौरावां थाना प्रभारी चंद्रकांत सिंह, पुरवा कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। और जांच पड़ताल किया। इस संबंध में मौरावां थाना प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।