यूपी के बांदा व एमपी के छतरपुर जिला कार्यालय उद्घाटन करने पहुंचे ऑपरेशन विजय सुप्रीमों का फूल मालाओं से हुआ भव्य स्वागत
महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। जैसा नाम वैसा काम ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग जिसने यह ठाना है, कि हर हालत में समाज को बुराइयों से मुक्त बनाना है। इसी उद्देश्य ऑपरेशन विजय कारगिल में अहम भूमिका निभाने वाले “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह (आई.पी.) ने अपने संगठन के द्वारा समाज में व्याप्त सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया है। जिसके तहत वह लगातार 2011 से अपनी विशेष कार्य योजना पर कार्य कर रहे हैं, जिसमें उनके द्वारा देश व समाज हित में किए गए कार्यों की देश के कई महामहिमों एवं स्वयं वर्तमान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह सहित देश की सैकड़ो हस्तियों ने सराहना की है। जानकारी देते हुए ऑपरेशन विजय के मीडिया प्रभारी शिवम कुमार ने कहा कि ऑपरेशन विजय की कार्य योजना के तहत विगत दिवस जहां उत्तर प्रदेश के बांदा व मध्य प्रदेश के छतरपुर में जिला कार्यालय स्थापित किए गए, जिनका उद्घाटन करने स्वयं ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी पहुंचे, जहां उनका ऑपरेशन विजय योद्धाओं, पदाधिकारियों एवं शुभचिंतकों ने फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया। वहीं दूसरी तरफ ऑपरेशन विजय के अयोध्या जिलाध्यक्ष अमित यादव की अध्यक्षता में अयोध्या व उत्तर प्रदेश के कई अन्य जिलों में जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला सम्मेलन आयोजित किए गए। एमपी के छतरपुर व उत्तर प्रदेश के बांदा जिला कार्यालय उद्घाटन में पहुंचे ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारी भीड़ देखकर कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब हम आप सभी मिलकर समाज को बुराइयों से मुक्त बनाने वाले इस अभियान को सफलता की अंतिम सीढ़ी पर पहुंचाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी लोग दिल खोलकर ऑपरेशन विजय के साथ काम करें, ऑपरेशन विजय आपका सम्मान, स्वाभिमान व सुरक्षा की पूरी गारंटी देता है, क्योंकि ऑपरेशन विजय की कार्य योजना ऐसी है, कि सरकारी तंत्र एक बार फेल हो सकता है, परंतु ऑपरेशन विजय की अपने पदाधिकारी के हित में बनी कार्य योजना फेल नहीं हो सकती।ऑपरेशन विजय के जिला कार्यालय उद्घाटन एवं समारोह में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में शिवमंगल सिंह आईपी राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह (एडवोकेट) उत्तर प्रदेश अध्यक्ष, रामप्रताप सिंह सेंगर (जिलाध्यक्ष) जालौन, हरि कृष्ण (जिलाध्यक्ष) हमीरपुर, प्रखर पाठक (वरिष्ठ पदाधिकारी), राम गुप्ता, सर्वेश कुमार, अभिषेक पांडे, राजकुमार यादव (जिला महासचिव) हमीरपुर, के अलावा बांदा जिले से सोहन लाल राजपूत (जिलाध्यक्ष) बांदा, बाबूलाल (धर्मशाला अध्यक्ष ),मैंकु लाल (प्रधानाचार्य ),ई. बी. एल राजपूत, राम सिंह (दूध इंस्पेक्टर ), अंबिका (लेखपाल ), धीरज राजपूत (जिला पंचायत सदस्य),हनुमान दास (जिला अध्यक्ष ),अखिलेश, मनमोहन सिंह, संतराम, बराती लाल , ऋषि राजपूत, देख पाल ठाकुर, दिनेश सिंह के अलावा अयोध्या से अयोध्या अमित यादव (जिलाध्यक्ष), हर्ष यादव (जिला प्रमुख महासचिव), डॉ. मनोज (जिला संरक्षक ), जितेंद्र यादव (प्रमुख जांच अधिकारी), अतुल यादव (मीडिया प्रभारी),जगदीश यादव (जिला उपाध्यक्ष), रमेश कुमार (जिला सचिव), मनीष यादव (योद्धा), अवनीश यादव (योद्धा), मित्रसेन यादव (योद्धा ), मनोज यादव (कार्यक्रम आयोजक ) वही छतरपुर मध्य प्रदेश से अमित गुप्ता (जिलाध्यक्ष), कृष्णा साहू (सवाई प्रधान ),शशिकांत शुक्ला (रिपोर्टर), सत्यम लखेर (महासचिव), अजय सिंह (उपाध्यक्ष), अमित अहिरवार (सचिव), अनूप अहिरवार (मीडिया प्रभारी), गोविंद श्रीवास (जिला जांच अधिकारी) सहित भारी संख्या में ऑपरेशन विजय योद्धा पदाधिकारी एवं मीडिया बंधु शामिल रहे।