महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ). त्रेता युग में जिस तरह भगवान राम ने बुराइयों पर अच्छाइयों की जीत हेतु समाज विरोधी राक्षसों से एक लंबी लड़ाई लड़कर राक्षसों को समाप्त कर आज ही के पावन पर्व पर लंका से अयोध्या लौटे थे, जिस पर देशवासियों ने दीप जलाकर इसे बुराइयों पर अच्छाइयों की जीत का पर्व दीपावली नाम दिया था, उसी तर्ज पर कलयुग में बुराइयों से ग्रसित व बुराइयों रूपी भारी संख्या में समाज विरोधी कार्य कर रहे कई भेषों वाले राक्षसों के समाप्त व समाज में व्याप्त सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने हेतु गैर राजनीतिक, देशव्यापी, ऑपरेशन-विजय (बुराइयों के खिलाफ जंग) अपना विशेष अभियान 2011 से चला रहा है, उस अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संयोजक शिवमंगल सिंह आईपी ने अपने सभी पदाधिकारियों, योद्धाओं एवं देशवासियों को दीपावली के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि जिस तरह त्रेता युग में भगवान राम ने राक्षसों व समाज विरोधियों के खिलाफ एक लंबा युद्ध लड़कर उन्हें समाप्त कर बुराइयों पर अच्छाइयों की जीत हासिल की थी, उसी तरह वर्तमान समय में भारी संख्या में देश व समाज में पैदा हुए राक्षसों एवं राक्षस रूपी सामाजिक बुराइयों को मिटाने हेतु वर्तमान समय में चलाए जा रहे, “ऑपरेशन-विजय” (बुराइयों के खिलाफ जंग) एक उपयुक्त जंग है, जिसमें सभी देशवासी अपना जिस भी तरह से संभव हो सके सहयोग प्रदान करें, जिससे समाज को बुराइयों से मुक्त बनाकर, कलयुग में भी बुराइयों पर अच्छाइयों की जीत ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग को सफल बनाकर हासिल की जा सके।
दीपावली के पावन पर्व पर ऑपरेशन विजय सुप्रीमो शिवमंगल सिंह ने अपने पदाधिकारियों, योद्धाओं एवं देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए दिया अहम संदेश* (वीडियो)👇