एटा से रवेन्द्र जादौन की खास खबर
*एटा – थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता, पुलिस द्वारा करीब 08 दिन पूर्व प्रेम-प्रसंग के चलते युवती की हत्या करने की घटना में वांछित चल रहा मुख्य आरोपी घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व खोखा कारतूस सहित गिरफ़्तार किया गया।
*घटना का विवरण -*
वादी द्वारा थाना जलेसर पर इस आशय कि लिखित सूचना दी गयी कि दिनांक 26.10.2024 को वादी अपनी धान की फसल लेकर अलीगढ गया था। इसी दौरान वादी को सूचना मिली कि वादी की पुत्री की हत्या कर दी गयी है। उपरोक्त सूचना पर मु0अ0सं0 430/2024 धारा 351(3)/333/103(1) बीएनएस बनाम शिवम, आकाश व मोहित समस्त निवासी ग्राम रसीदपुर उर्फ खेडिया थाना जलेसर जनपद एटा पंजीकृत कराया गया।
*अनावरण तथा गिरफ्तारी -*
दिनाँक 03.11.2024 को थाना जलेसर पुलिस द्वारा संदिग्ध मोबाइल नम्बरों की सीडीआर व विवेचना के क्रम में उपरोक्त घटना में नामजद अभियुक्त शिवम पुत्र भगवान सिंह निवासी रसीदपुर उर्फ खेङिया खाती थाना जलेसर जिला एटा को समय करीब 16.30 बजे इसौली रोड पर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की निशान देही पर घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा कारतूस बरामद किया गया है। मुकदमा उपरोक्त में आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी करते हुए अभियुक्त के विरूद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*मुख्य बिन्दु -*
1.वादी की पुत्री व अभियुक्त शिवम दोनों आपस में करीब 01 वर्ष से बातें करते थे। वादी की पुत्री की शादी की उसके परिजनों ने कहीं और तय कर दी थी। जिस कारण वादी की पुत्री ने घटना से कुछ दिन पुर्व अभियुक्त शिवम से बात करने से मना कर दिया था।
2. युवती की शादी कहीं अन्य जगह तय हो जाने के चलते आवेश में आकर अभियुक्त शिवम ने दिनांक 26.10.2024 को वादी के घर गया तथा वादी की पुत्री की गोली मारकर हत्या कर दी।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -*
1.शिवम पुत्र भगवान सिंह निवासी रसीदपुर उर्फ खेङिया खाती थाना जलेसर जिला एटा
*बरामदगी-*
1.एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर (घटना में प्रयुक्त)
*गिरफ्तार करने वाले अधि०/ कर्मचारी का नाम-*
1.प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह
2.व0उ0नि0 जयवीर सिंह
3.रि0उ0नि0 अभिषेक तोमर
4.का0 सुमित कुमार
5.का0 मनीश कुमार
6.का0 रवि दीक्षित
7.का0 मनोज कुमार (एन्टी थैप्ट व्हीकल टीम)