ब्यूरो चीफ सुभाष यादव हाथरस
हिन्दी दैनिक अमर स्तंभ
हाथरस सिकंद्राराऊ सिकंदराबाद तहसील में भारतीय किसान यूनियन के किसान नेताओं ने किसान नेताओं ने अपनी समस्याओं को लेकर एक पंचायत का आयोजन किया जिसमें किसानों ने अपनी मुख्य की समस्याओं को उप जिलाधिकारी तहसील सिकंदरा राव के समक्ष रखी पहले भी इन्हीं समस्याओं को लेकर कई ज्ञापन दिए हैं लेकिन आज तक किसानों के ज्ञापनों पर कोई भी अग्रिम कार्रवाई नहीं की गई है गोसाई किसानों ने तहसील सिकंदरा राव में एक पंचायत का आयोजन किया जिसमें सभी किसानों ने उप जिलाधिकारी तहसील सिकंदरा राव से बात न करने की बात कही क्योंकि उप जिलाधिकारी सिकंद्रारा ओ ने कई बार इस समस्या को लेकर आश्वासन तो दिया लेकिन कोई काम नहीं किया इसलिए सभी किसान नेताओं ने जिला अधिकारी हाथरस से बाहर लगे और कहा क्या हमें जिलाधिकारी महोदय से ही बात करनी है और अपनी समस्याओं को बताना है क्योंकि कई बार हम अपनी समस्याओं को बता चुके हैं इसलिए अब सीधी बात जिला अधिकारी महोदय से ही ही की जाएगी वहीं किसानों ने डीएपी की किल्लत से परेशान किसानों ने उप जिलाधिकारी को कई बार अवगत कराया लेकिन जिला गेहूं की बुवाई चल रही है लेकिन डीएपी की पूर्ति नहीं हो पा रही है किसान गेहूं बोने के लिए डीएपी लेने के लिए रात के 4:00 से सरकारी गोदाम और सोसाइटियों पर पर लाइन में खड़ा रहता है लेकिन किसानों को डीएपी ना देकर दलालों को डीएपी भरपूर मिलती है वही दलाल उसे डीएपी को 1700 से1800 में कालाबाजारी कर किसानों से मोटी रकम बैठते हैं कई बार शिकायत करने पर किसी भी अधिकारी ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है कालाबाजारी सिकंद्राराऊ के और पास के कस्बा में साथ में आसमान पर है किसान बहुत परेशान है लेकिन कोई भी अधिकारी किसान की समस्या का समाधान करने के लिए नहीं आ रहा है बैठक में उपस्थित किसान नेट जिला अध्यक्ष हाथरस सैटरडे पाठक उपाध्यक्ष नरसिंह यादव दादा रामबीर सिंह नरेश यादव हर सेवक संजीव सुनील यादव बिजेंद्र सिंह निहाल सिंह नायक सुभाष चंद्र यादव राजपाल सिंह हर नारायण सिंह सुरेंद्र सिंह यादव प्रकाश यादव उम्मीद अली तहसील उपाध्यक्ष तहसील अध्यक्ष कमलेश यादव मंडल प्रवक्ता पत्र का सुभाष यादव चमरौली अर्पित यादव आज अन्य किसान नेट एवं अन्य ग्रामीण जन भी उपस्थित थे