अलीगढ़ अकराबाद आज दिनांक 9/11/24 को भारतीय किसान यूनियन टिकैत की ब्लॉक अकराबाद की मासिक पंचायत हुई जिसमें किसानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और किसानों ने अपनी कई मुख्य समस्याओं को उसे पंचायत के अंदर रखा जैसे डीएपी के लिए परेशान किस लाइन में लगे लगे दो से तीन दिन हो जाते हैं लेकिन डीएपी नहीं मिल पाती है किसान बहुत परेशान है जबकि गेहूं की बुवाई शुरुआत नहीं बिल्कुल टावर तोड़ बुवाई चल रही है लेकिन किस को डीएपी की सरकार पूर्ति नहीं कर पा रही है सरकार इस बात को लेकर बहुत गुस्सा में है लेकिन एक चीज देखने को मिला है किस को डीएपी नहीं मिलती है लेकिन दलालों को डीएपी की भरमार है जी गोदाम पर चले जाते हैं उसे गोदाम पर 10 से 20 कट्टे लेकर के आते हैं और वही दलाल उसे कैट को 1700 और 18 सो रुपए में बेचते हैं किसने की बुरी तरह से लूट हो रही है जबकि सभी अधिकारियों को पता है कि डीएपी की कालाबाजारी हो रही है लेकिन कोई भी अधिकारी या उप जिलाधिकारी किसी भी गोदाम पर किसी भी प्राइवेट दुकान पर जाकर कोई छापेमारी नहीं करते हैं किस की जैसे ही फसल बुवाई हो जाएगी तब डीएपी की डीएपी मार्केट में अनाज शराब मिलेगी फिर उड़िया नहीं मिलेगा फिर किसान यूरिया के लिए फिर उड़िया पर लगेज लगा करके दुकानदार किस को बुरी तरह से लूटेंगे यह सरकार किसान विरोधी है किसानों का हनन करती है किसने की मदद करने में इसकी बेइज्जती होती है यह कोट पेंट और टाई वालों की सरकार है जैसी फसल बड़ी हो जाएगी का आवारा गाय गोवंश किस की फसल को बर्बाद करेंगे किस पूरी पूरी रात जाड़े की रातों में खेत पर गुजारी का इसकी शिकायत भी करेंगे लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं होगी इसके साथ-साथ किस के खेत पर अगर कोई गाय को या किसी जानवर को नुकसान पहुंचता है तो उसके नाम सरकार तुरंत ही फिर तो दर्ज कर सकती है लेकिन आवारा को वंशों को पकड़वाकर गौशाला में नहीं भिजवा सकती है किसान बहुत परेशान है किस के काम कोई भी बिना दलाली के नहीं चलते हैं इस मास्क बैठक में किसानों की कई मुख्य समस्याओं को वीडियो अकराबाद को यूपी जिला अधिकारी कल के ज्ञापन देकर बैठक का समापन कराया गया इस मासिक पंचायत में खंड विकास अधिकारी को उप जिला अधिकारी कोल अलीगढ के नाम ग्यापन दिया गया पंचायत में लवलेश यादव जिला उपाध्यक्ष अलीगढ, मंगल सिंह यादव तहसील अध्यक्ष कोल, प्रेमपाल सिंह यादव तहसील अध्यक्ष को युवा, जतिन, शिवराज सिंह हीरापुर,जीतेन्द्र तहसील उपध्याक्ष को कोइल नेपाल सिंह ,रोशन लाल प्रधान , रोहतास, रणवीर सिंह जसवन्त , ने भाग लिया