*खाद की किल्लत एवं कालाबाजारी, मंडी में हो रही लूट के खिलाफ आक्रोशित किसानों ने प्रदर्शन कर बृहद आंदोलन करने की रणनीति तैयार की*

एटा से रवेन्द्र जादौन की खास खबर
एटा– अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले कचहरी स्थित धरना स्थल पर खाद की किल्लत एवं कालाबाजारी सहित मंडी समिति में हो रही किसानों की लूट के खिलाफ आक्रोशित किसानों ने प्रदर्शन किया। उक्त प्रदर्शन के माध्यम से संगठन के पदाधिकारियों/ कार्यकर्ताओं सहित किसान, नौजवान, मजदूर, महिलाओं ने शासन प्रशासन से तत्काल ज्वलंत मुद्दों का समाधान कराने की मांग करते हुए आक्रोशित किसानों ने सामूहिक रूप से तय किया है कि जनसमस्याओं का धरातल पर तत्काल समाधान न होने की स्थिति में बृहद आंदोलन किया जायेगा। किसानों के दुःख दर्द में प्रतिभाग करने वाले किसानों के मसीहा अखिल संघर्षी ने दीर्घ आन्दोलन चलाने की रणनीत तैयार कर प्रदर्शन के अन्त में जिलाधिकारी एटा के नाम संबोधित ज्ञापन अपर उपजिलाधिकारी एटा को सौंपा उक्त ज्ञापन में निम्नलिखित मांगों को प्रमुख रूप उठाया गया है:-
01 :- सहकारी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में तत्काल डी0ए0पी0 किसानों को उपलब्ध कराई जाए एवं कुछ ताकतवर लोग समितियों से रात्रि के अंधेरे में थोक में खाद ले जाकर जरूरतमंद किसानों को ब्लैक में बेच रहे हैं। सभी समितियां पर सीसीटीवी कैमरा लगवाकर वीडियो रिकॉर्डिंग कराकर पारदर्शिता के साथ जरूरतमंद किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाए।
02 :- प्राइवेट सेक्टर के व्यापारी किसानों को 1800 रुपए से ₹2000 में डी0ए0पी0 की बोरी थोक के व्यापारी एवं कर्मचारियों अधिकारियों की मिलीभगत से बेच रहे हैं। ब्लैक करने के उद्देश्य से थोक व्यापारी अपने गोदाम में डी0ए0पी0 रखे हुए हैं। तत्काल जांच कराकर किसानों को सरकारी रेट पर खाद उपलब्ध कराते हुए दोषी थोक व्यापारियों के लाइसेंस बर्खास्त कर जेल भेजा जाए।
03 :- जनपद के कुछ दुकानदार मौके का लाभ उठाते हुए नकली खाद बेच रहे हैं। तत्काल जांच कर कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जानी चाहिये।
04 :- कृषि उत्पादन मंडी समिति में धान के किसान की व्यापारी माल में एक किलो प्रति कुंतल कटौती तथा नगद भुगतान के नाम पर एक से दो प्रतिशत अलग से पैसे में कटौती कर किसानों की खुलेआम लूट की जा रही है। इसे तत्काल रोका जाए एवं वर्तमान सीजन में हुई किसानों की कटौती को तत्काल पीड़ित किसानों को वापस कराया जाए ।
05 :- कृषि उत्पादन मंडी समिति में मूंगफली के सीजन के समय 4 से 5 किलो प्रति कुंतल कटौती कर व्यापारी किसान की खुलेआम लूट करते हैं। इसे भी कड़ाई से तत्काल रोका जाए।
06 :- कृषि उत्पादन मंडी समिति में जाम से किसानों को बचाने के उद्देश्य मंडी के पास वन विभाग की भूमि पर (सरकारी जमीन में) कम से कम पांच सरकारी कांटे लगवाए जाएं जिससे किसानों सहित आम जनता को जाम से बचाया जा सके।
07 :- कृषि उत्पादन मंडी समिति से थोक के व्यापारी कर्मचारियों की मिली भगत से ब्लैक / चोरी से माल बाहर ले जाते हैं जिससे भारी मात्रा में सरकारी टैक्स की प्रतिदिन चोरी हो रही है। किसानों को आर 6 न मिलने की वजह से सरकार की चलने वाली विभिन्न योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है। मंडी में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग पिछले दो माह तक की तत्काल चेक कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
08 :- कृषि उत्पादन मंडी समिति में स्थित किसान विश्राम गृह को तत्काल खाली कराकर किसानों की रात्रि में ठहरने की उचित व्यवस्था की जाए।
09 :- मंडी के पास अलीगंज रोड एवं जीटी रोड के बीच मिनी बाईपास बनवाकर मेन रोड पर वाहन खड़े होने से होने वाले जाम से जनता को बचाया जाए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल सोलंकी, राष्ट्रीय संरक्षक बाबूराम वर्मा, प्रदेश प्रभारी राजेश शीतलपुर, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह – अरविन्द शाक्य, प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 राजपाल सिंह वर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, मण्डल प्रभारी जदुवीर सिंह, सचिन कुमार, रामनरेश सिंह, रामनिवास वर्मा, रामप्रकाश सिंह, हाकिम सिंह, वी0 के0 दीक्षित, दयानन्द सिंह, चंद्रशेखर प्रधान, राकेश कुमार, मैनेजर, राजीव सोलंकी, सत्यपाल जाटव, अमन सिंह, सुखदेव सिंह, सावित्री देवी दिवाकर, रुखसाना बेगम, नेमा दिवाकर, मनोज देवी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...

Related Articles

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...