महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ)। गुरुवार को पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह द्वारा लाउडस्पीकर के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पश्चिम जोन के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत अभियान चलाया गया।इस अभियान के दौरान ध्वनि मानकों के विरुद्ध लगे 12 लाउडस्पीकरों को हटाया गया और 27 स्थानों पर जाकर संबंधित को सख्त हिदायत दी गई कि लाउडस्पीकर का प्रयोग नियत समय पर ही करें और मानकों के अनुरूप ध्वनि का प्रयोग किया जाए। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और ध्वनि प्रदूषण को कम करना है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे लाउडस्पीकर का प्रयोग नियत समय पर और मानक के अनुरूप ही करें।