एटा से रवेन्द्र जादौन की खास रिपोर्ट
एटा/ जलेसर– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में शुक्रवार जुमे की नमाज को दृष्टिगत रखते हुए मिश्रित आबादी क्षेत्र में सक्रिय सशस्त्र पुलिस ने फ़्लैग मार्च किया।क्षेत्राअधिकारी नीतीश गर्ग सहित, थाना कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार राघव दल बल के साथ पैदल मार्च कर रहे थे। पैदल मार्च के दौरान पीएसी व अन्य सशस्त्र बल के जवान भी पैदल गस्त में सहभागिता निभा रहे थे। प्रभारी निरीक्षक जलेसर सुधीर कुमार सिंह द्वारा थाने के समस्त पुलिस बल एवं त्वरित कार्यवाही दल को साथ लेकर संपूर्ण कस्बा जलेसर में लगभग 7 किलोमीटर सशस्त्र फ्लैग मार्च किया गया। पैदल मार्च द्वारा नगर की शान्ति व्यवस्था में अहम भूमिका निभाने व सभी जाति धर्म के लोगों में पुलिस प्रशासन की ओर से आश्वस्त करने का प्रयास किया जाता रहा है। जुमे की नमाज अदा कराने वाले नागरिकों को नमाज़ अदा करने में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इस बात का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नगर में प्रमुख मार्गों से पुलिस प्रशासन का सशस्त्र बल गुजरता हुआ सात किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए नागरिकों को शांति व्यवस्था बनाये रखने का आग्रह किया गया है ।