एटा से रवेन्द्र जादौन की खास खबर
एटा/जलेसर- भारतीय किसान यूनियन (भानू) एवं भारतीय किसान क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह को जलेसर एवं सकरौली पुलिस ने उनके पैतृक गांव नगला सुखदेव में नजर बंद कर लिया गया है। किसान नेता ठाकुर भानु प्रताप सिंह दिल्ली में हो रहे एमएसपी कानून एवं किसान आयोग की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में भाग लेने के लिए दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे थे। जैसे ही प्रसाशन क दिल्ली कूंच की भनक लगी पुलिस प्रशासन आला अधिकारियों के निर्देशन में दल बल के साथ पैत्रिक आवास पर आ धमके। गत दिवस किसानों की गिरफ्तारी पर किसान नेता ने बड़ा बयान दिया था तथा केंद्र व प्रदेश की सरकार से तत्काल किसानो की रिहाई की मांग की थी
किसान नेता पिछले कई सालों से किसान आयोग के गठन एवं एमएसपी की मांग कर रहे हैं ।
नजर बंद करने पहुंचे जलेसर कोतवाली प्रभारी डॉक्टर सुधीर राघव व सकरौली थाना प्रभारी संजय राघव ने उन्हें उनके आवास पर ही नजर बंद कर लिया है। डा सुधीर कुमार राघव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह से किसान नेता की वार्ता करायी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने भानु प्रताप सिंह को काफी समझाने का प्रयास किया है। किसान नेता अपनी नीति पर अडिग दिखायी दे रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस फोर्स तैनात है।