Home Blog Page 2

नगरीय निकाय कर्मचारी के हड़ताल से, सफाई व्यवस्था ,जल प्रदाय व्यबस्था चरमराई, जनता के सामने जल्द ही पानी के लिये होगी हाहाकार नगरीय निकाय के 30 हजार कर्मचारी हड़ताल पर…….

0

एमसीबी/मनेन्द्रगढ़- जिले में नगरीय निकाय कर्मचारी अपनी छः सूत्रीय मांगों को लेकर 18 सितम्बर से हड़ताल में चले गये है हड़ताल के आज दूसरे दिन कर्मचारियों ने नगर पालिका कार्यालय में बड़ी संख्या में प्लेसमेंट व रेगुलर कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे व नारे लगा रहे । नगरीय निकाय में प्रदेश भर में लगभग 30 हजार से ज्यादा कर्मचारी हड़ताल पर है जिससे सफाई व्यवस्था ठप्प हो रही है वही अब कर्मचारियों के द्वारा जल प्रदाय भी बंद कर देने से नगरीय निकाय क्षेत्रो में एक बड़ी समस्या होने वाली है कर्मचारियों ने कहा है कि हमे समय पर न ही वेतन का भुगतान होता है और न ही वेतन मिलता है जिससे हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । नगरीय निकाय में कर्मचारी के मृत्यु के पश्चात उसके परिवार को रिक्त पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जाए जिससे कर्मचारी के परिवार को आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पड़े । 6 वे व 7 वे वेतन मान की एरियर्स की राशि का भुगतान आदेश जल्द दिया जाये जिसको लेकर नगरीय निकाय के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे है व आक्रोशित है
इनके द्वारा कहा गया कि विगत डेढ़ माह से चरणबद्ध हड़ताल हमारी जारी है पहले काली पट्टी लगाकर फिर एक दिवशीय जिला स्तर पर व अब प्रदेश स्तर पर धरना दिया जा रहा है तीन दिवशीय 18,19,20 तारीख तक जिसमे 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर है जिसमे पहला है एक तारीख को हर माह ट्रेजरी के माध्यम से नियमित भुगतान हो दूसरा है पुरानी पेंशन योजना लागू हो जो हर विभागों में लागू है अपने यह लागू नही है प्लेसमेंट कर्मचारी ठेका प्रथा बंद करते हुए नियमित किया जाये अनुकम्पा नियुक्ति जिसमे सम्भाग में जहाँ नगरीय निकाय वहा रिक्त पद है वहा नियुक्ति दी जाए ऐसे 6 सूत्रीय मांगे है प्रदेश भर में लगभग 30 हजार कर्मचारी हड़ताल पर है प्रदेश संगठन के द्वारा जो निर्णय लिया गया है उसके कारण सफाई व्यवस्था ,जल प्रदाय व बिजली व्यबस्था चरमराई हुई है
प्लेसमेंट कर्मचारी संघ के सम्भागीय महामंत्री पवन साहू ने कहा कि प्रदेशस्तरीय आह्वान पर तीन दिवशीय हड़ताल पर है 18 से 20 तक हड़ताल चलेगी । तीन दिन बाद हड़ताल समाप्त होती है उसके बाद जो भी प्रदेश संगठन का आह्वान होगा उसके लिए भी हम अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने के लिये बाध्य है । वही अगर नियमित कर्मचारियों की बात करू तो 10 हजार है व प्लेसमेंट की बात करू तो 20 हजार कर्मचारी है । हमारा मकसद कार्य प्रभावित करना नही है हमारा मकसद जो हमारी मांगे है वह आज की नही है पूर्व सरकार के समय की है वो मांगे हमारी वर्तमान सरकार से है कि हमारी मांगे पूरी की जाए
शौरभ यादव (अध्यक्ष ) प्लेसमेंट कर्मचारी के अध्यक्ष शौरभ यादव ने कहा कि नगरीय निकाय कर्मचारी के द्वारा कहा गया कि 18 से 20 तारीख तक ये प्रदेश स्तरीय हड़ताल हमारी चल रही है हमें मांगे है की वेतन का भुगतान समय पर हो चाहे वह रेगुलर हो या प्लेसमेंट कर्मचारी हर तरह की परेशानी होती है इस लिए हम चाहते है कि हमारा वेतन भुगतान समय पर हो वही दूसरा है ओल्ड पेंशन लागू किया जाए सारे विभाग में है उसका लाभ उठा रहे है हम भी चाहते है कि हमे भी लाभ मिले । हमारी मांगे पूरी निहि होंगी तब हम अपनी हड़ताल आगे जारी रखेंगे ।
नगरीय निकाय कर्मचारी के हड़ताल से, सफाई व्यवस्था ,जल प्रदाय व्यबस्था चरमराई, जनता के सामने जल्द ही पानी के लिये होगी हाहाकार….

उपकार केशरवानी जिला प्रमुख कि रिपोर्ट

आईजीआरएस निस्तारण समय से गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करे – डीसीपी सेन्ट्रल

0

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) /
गुरुवार को पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल दिनेश त्रिपाठी द्वारा आईजीआरएस का कार्य पेशी/थाने स्तर पर देख रहे अधि0/कर्मचारी गणों की पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल कार्यालय पर मीटिंग कर ब्रीफ किया गया । जिनको आईजीआरएस निस्तारण के संबंध में बताया गया कि प्रत्येक संदर्भ का निस्तारण समय से गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करे । साथ ही सभी को शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशो के संबंध मे अवगत कराया गया।

पुलिस आयुक्त ने खिलाड़ियों के ठहरने एवं उनकी सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में की बैठक

0

महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ) /
खिलाड़ियों के ठहरने एवं उनके सुगम आवागमन हेतु सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस आयुक्त व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की लैंडमार्क होटल में बैठक हुई।
भारत बंगलादेश क्रिकेट टेस्ट मैच के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा संजय कपूर-वेन्यू डाइरेक्टर, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों तथा अपर पुलिस आयुक्त लॉ एण्ड ऑर्डर हरीश चन्दर, पुलिस उपायुक्त यातायात, पुलिस उपायुक्त पूर्वी, अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय/क्रिकेट नोडल अधिकारी व अन्य अधिकारीगणों के साथ लैंडमार्क होटल का दौरा किया गया। होटल मे बैठक के दौरान खिलाड़ियों के लिए की गई रहने की व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा के सम्बन्ध में तथा खिलाड़ियों के सुरक्षित आवागमन हेतु होटल के अंदर और बाहर प्रर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

विश्व मानवाधिकार जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे इजा. प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद पांडेय का किया स्वागत

0

दीदारगंज थाना क्षेत्र के चेतेश्वर धाम चितारामहमूद शिव मंदिर परिसर मे विश्व मानवाधिकार जिलाध्यक्ष आजमगढ व मंदिर व्यवस्थापक अमित यादव के नेतृत्व मे आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद पांडेय को बनाए जाने की खुशी में मानवाधिकार संगठन व मंदिर कमेटी के लोगों द्वारा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लोगों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद पांडेय का माल्यार्पण व मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि विवेकानंद पांडेय के प्रदेश अध्यक्ष इजा. बनने पर पत्रकारों को और मजबूती मिलेगी, तथा क्षेत्र की समस्याओं को इनके माध्यम से प्रदेश तक पहुंचाने में आसानी होगी। इस मौके पर त्रिदेव यादव, संदीप यादव, धर्मेंद्र गौतम, बृजेश राजभर, विक्की राजभर, कोमल राजभर, अभिजीत जायसवाल, अरविंद यादव, चंद्रेश राजभर आदि लोग मौजूद थे।

अखिल भारत हिन्दू महासभा ने विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष पर द्वितीय विशाल भंडारा का आयोजन किया

0

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) /
आज अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज के निर्देशन में कानपुर नगर में स्थित एस. के . फर्नीचर एण्ड हार्डवेयर,के . डी.ए चौराहा के पास विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य पर अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष कानपुर शैलेन्द्र कुमार विश्वकर्मा के अध्यक्षता में द्वितीय विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 4000 से 5000 लोगों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री राज कुमार सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह चंदेल, मेवालाल विश्वकर्मा, प्रखर विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, अभिषेक कहार, शिवम विश्वकर्मा, रमाकांत शुक्ला, सर्वेश पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष विपिन शुक्ला, एवं अखिल भारत हिन्दू महासभा के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

कटरी शंकरपुर सराय के मजरा रामपुर के लगभग 60 घरों के बाहर भरा बाढ़ का पानी

0

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख)यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) /
ग्राम पंचायत कटरी शंकरपुर सराय कल्याणपुर कानपुर नगर को विगत 11 9 2023 को गौरी शंकर महिला स्वयं सहायता समूह कटरी शंकरपुर सराय को विभाग द्वारा एक नोटिस दी गई थी नोटिस के अनुसार निरीक्षण के समय शौचालय बंद पाया गया इस पर समूह से शौचालय बंद होने के विषय में स्पष्टीकरण 3 दिन के अंदर मांगा गया था जिसके जवाब में केयरटेकर पुष्पा देवी ने विभाग को सूचित किया था 26 /8 /2023 से 4 /9 / 2023 को गांव में बाढ़ आ गई थी बाढ़ के कारण शौचालय के आसपास भी काफी पानी भर गया था जिसकी वजह से पीड़ितों को गंगा बैराज के प्राइमरी विद्यालय में सहायता शिविर में बसा दिया गया था। इसी कारण शौचालय कुछ दिनों के लिए बंद था सभी अभिलेख 6 माह पूर्व सेक्रेटरी शालिनी मिश्रा ने ले लिया था केयरटेकर पुष्पा को लगभग 1 साल से कोई भुगतान नहीं किया गया है शौचालय की स्थिति बहुत खराब है टोटियां टूटी हुई है गंदगी का अंबार लगा हुआ है। महिलाएं खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं। सूत्रों की माने तो वर्तमान ग्राम प्रधान विनोद ने ग्राम पंचायत की एक भी बैठक ग्राम सचिवालय में नहीं की है लोगों का कहना है की बैठक उनके घर पर होती है और अखबारों में ग्राम सचिवालय में बैठक हुई ऐसा छपता है। ग्राम सभा की महिलाओं ने प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कभी किसी समस्या का ध्यान नहीं देते हैं और नहीं किसी तरह का विकास कार्य करते हैं बस्ती के लगभग 60 घर जिनके चारों तरफ पानी भरा हुआ है लोग तखत पर अपना खाना बना रहे हैं ऐसे में जहां पानी और गंदगी की वजह से भीषण बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है वहीं अगर पानी और ज्यादा बढ़ गया तो लोगों का जीवन संकट में पड़ सकता है। महिलाओं ने सरकार से मांग की है अति शीघ्र शौचालय चालू कराया जाए। ग्राम प्रधान मौसमी पति विनोद कश्यप ग्राम सभा के प्रति उदासीन है ऐसा वहां के लोगों का कहना है।

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के आग्रह पर नरैना मेडिकल टीम द्वारा लगाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर तथा पत्रकारों के अस्तित्व की रक्षा हेतू की गई अहम बैठक

0

पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख) यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ)
/नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा एच आर भारत टाइम्स के प्रधान संपादक शिशुपाल सिंह के आवाहन पर एक विशेष बैठक हरसहाय महाविद्यालय पी रोड कानपुर में आयोजित की गई बैठक में पत्रकारों की सुरक्षा एवं संरक्षण से संबंधित प्रस्ताव को रखते हुए कानपुर के समस्त पत्रकारों, मीडिया संस्थानों एवं मीडिया संगठनों को संगठित होकर पत्रकार हितों पर कार्य करने की राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा द्वारा अपील की गई तो वहीं दूसरी ओर नरैना मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के आग्रह पर तथा स्वास्थ्य शिविर व्यस्थापक एस पी सिंह प्रधान संपादक एच आर भारत टाइम्स द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया जहां नरैना हॉस्पिटल की अनुभवी मेडिकल टीम ने सैंकड़ों मरीजों का परीक्षण कर निशुल्क दवा का वितरण करते हुवे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की।
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब कमेटी द्वारा सभी मेडिकल टीम का माल्यार्पण करते हुए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । मेडिकल टीम की ओर से डॉक्टर अंकुर श्रीवास्तव ने बेहतर चिकित्सा शिविर आयोजन के लिए नेशनल मीडिया प्रेस क्लब व एच आर भारत टाइम्स को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि नरैना मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा लोगों को लाभ प्रदान करने हेतु जगह जगह शिविर लगाकर लाभ प्रदान कर रहा है यदि इस शिविर के माध्यम से कोई मरीज हॉस्पिटल आता है तो हॉस्पिटल में निशुल्क बेड एवं डॉक्टर की व्यवस्था कराई जाएगी साथ में दवाओं एवं जांचों में भी विशेष छूट दी जाएगी । पत्रकारों को संगठित होकर कार्य करने को लेकर उद्योग नगरी के प्रधान संपादक फैसल हयात तथा स्वतंत्र प्रभात के संवाददाता जितेन्द्र सिंह, देश मोर्चा के प्रधान संपादक धर्मेन्द्र सिंह, विश्व नायक इंडिया न्यूज के पंकज सिंह निषाद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट ज्ञानेन्द्र कटियार ने अपने अपनें विचार रखे।
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारों के अस्तित्व की रक्षा हेतु रखी गई बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय सलाहकार एडवोकेट ज्ञानेन्द्र कटियार, संगठन प्रदेश कोषाध्यक्ष व देश मोर्चा से डॉक्टर बलबीर कपाड़िया, उद्योग नगरी टाइम्स प्रधान संपादक फैसल हयात, विश्व नायक इंडिया न्यूज से पंकज सिंह निषाद, संगठन जिला मीडिया प्रभारी व बंदे भारत न्यूज से मोहम्मद शादाब रईस, एच आर भारत टाइम्स प्रधान संपादक शिशुपाल सिंह, शकुन टाइम्स से दीपक, संगठन मण्डल मंत्री व अमर स्तंभ प्रदेश संवाददाता पप्पू यादव, संगठन जिला उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रमुख उपदेश टाइम्स के के द्विवेदी, स्वतंत्र प्रभात से जितेन्द्र सिंह, संगठन मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, संगठन मण्डल अध्यक्ष व ग्लोबल इंडिया न्यूज उप संपादक वीरेन्द्र कुमार शर्मा, संगठन जिलाध्यक्ष कानपुर देहात व न्यूज समय तक से शिवकरन शर्मा, शिविर प्रमुख सोम नारायण त्रिपाठी व निर्भय सिंह के साथ साथ नरैना मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की सभी टीम के साथ साथ हर सहाय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक प्रमुख रुप से रहे उपस्थिति ।

एडीजी आलोक सिंह ने गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

0

महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ) /
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक सिंह द्वारा डीआईजी कानपुर, डीआईजी झांसी एवं कानपुर जोन के समस्त जनपद प्रभारियों के साथ टाॅप-10 में गौ-तस्कर, सट्टा, भू-माफियाओं के अपराधियों को पुनः चिन्हित करना, महिला सुरक्षा, साइबर जागरूकता, रेल सुरक्षा, डकैती में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, जनसमस्याओं के निस्तारण व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। एडीजी आलोक सिंह ने समीक्षा गोष्ठी के दौरान निर्देशित किया कि जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी मौके पर जाएं तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।

पुलिस व रेलवे के उच्चाधिकारियों ने परख रेल के माध्यम से समस्त रेलवे ट्रैक का किया निरीक्षण

0

महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ) /
कमिश्नरेट कानपुर नगर के अन्तर्गत आने वाले सभी रेलवे ट्रैक के सम्बन्ध में रेल पटरियों को क्षतिग्रस्त करने और रेल दुर्घटनाओं की साजिश की रोकथाम किये जाने तथा ट्रैक व ट्रेन की सुरक्षा के सम्बन्ध में मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज हिमांशु बडोनी, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, अपर पुलिस आयुक्त लॉ एण्ड ऑर्डर हरीश चन्दर, सीनियर कमाण्डेन्ट आरपीएफ विजय प्रकाश, डिप्टी सीटीएम कानपुर आशुतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे अभिषेक यादव, पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों द्वारा कालिंदी एक्सप्रेस और हाल ही में हुई अन्य रेल दुर्घटनाओं के संबंध में परख रेल के माध्यम से कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन से चकेरी व चकेरी से मगरवारा, तत्पश्चात कानपुर सेन्ट्रल से मन्धना रेलवे ट्रैक का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। रेलवे संरचना की सुरक्षा और समुचित कार्यक्षमता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निरीक्षण किया गया, ताकि दुर्घटनाओं के कारणों का सही विश्लेषण कर भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। निरीक्षण में रेल पटरियों, सिग्नलिंग प्रणाली, और अन्य तकनीकी पहलुओं के सम्बन्ध में जांच की गयी, जिससे ट्रेनों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित हो सके। परख रेल के माध्यम से रेलवे ट्रैक की स्थिति का गहन अध्ययन किया गया। इसमें ट्रैक के विभिन्न पहलुओं की जाँच की गई, जिसमें पटरियों के जोड़, सिग्नलिंग सिस्टम और अन्य तकनीकी खामियों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

पुलिस आयुक्त व यूपीसीए के पदाधिकारियों द्वारा ग्रीन पार्क का किया गया निरीक्षण

0

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) /
कानपुर के ग्रीन पार्क में होने वाले भारत बनाम बांगलादेश क्रिकेट टेस्ट मैच के दृष्टिगत बुधवार को ग्रीन पार्क क्षेत्र अन्तर्गत सभी प्रवेश व निकास द्वारों का पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पार्किंग प्लान आदि के सम्बन्ध में यूपीसीए के पदाधिकारियों एवं सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया । वही पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा पुलिस क्रिकेट सेल का उद्घाटन किया गया। साथ ही सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान संजय कपूर- वेन्यू डाइरेक्टर, पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, अपर पुलिस उपायुक्त एलआईयू/पूर्वी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
पुलिस आयुक्त ने पुलिस क्रिकेट सेल का किया उद्घाटन