पप्पू यादव (ब्यूरो प्रमुख)यूपी
कानपुर (अमर स्तम्भ) / ग्राम पंचायत कटरी शंकरपुर सराय कल्याणपुर कानपुर नगर को विगत 11 9 2023 को गौरी शंकर महिला स्वयं सहायता समूह कटरी शंकरपुर सराय को विभाग द्वारा एक नोटिस दी गई थी नोटिस के अनुसार निरीक्षण के समय शौचालय बंद पाया गया इस पर समूह से शौचालय बंद होने के विषय में स्पष्टीकरण 3 दिन के अंदर मांगा गया था जिसके जवाब में केयरटेकर पुष्पा देवी ने विभाग को सूचित किया था 26 /8 /2023 से 4 /9 / 2023 को गांव में बाढ़ आ गई थी बाढ़ के कारण शौचालय के आसपास भी काफी पानी भर गया था जिसकी वजह से पीड़ितों को गंगा बैराज के प्राइमरी विद्यालय में सहायता शिविर में बसा दिया गया था। इसी कारण शौचालय कुछ दिनों के लिए बंद था सभी अभिलेख 6 माह पूर्व सेक्रेटरी शालिनी मिश्रा ने ले लिया था केयरटेकर पुष्पा को लगभग 1 साल से कोई भुगतान नहीं किया गया है शौचालय की स्थिति बहुत खराब है टोटियां टूटी हुई है गंदगी का अंबार लगा हुआ है। महिलाएं खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं। सूत्रों की माने तो वर्तमान ग्राम प्रधान विनोद ने ग्राम पंचायत की एक भी बैठक ग्राम सचिवालय में नहीं की है लोगों का कहना है की बैठक उनके घर पर होती है और अखबारों में ग्राम सचिवालय में बैठक हुई ऐसा छपता है। ग्राम सभा की महिलाओं ने प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कभी किसी समस्या का ध्यान नहीं देते हैं और नहीं किसी तरह का विकास कार्य करते हैं बस्ती के लगभग 60 घर जिनके चारों तरफ पानी भरा हुआ है लोग तखत पर अपना खाना बना रहे हैं ऐसे में जहां पानी और गंदगी की वजह से भीषण बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है वहीं अगर पानी और ज्यादा बढ़ गया तो लोगों का जीवन संकट में पड़ सकता है। महिलाओं ने सरकार से मांग की है अति शीघ्र शौचालय चालू कराया जाए। ग्राम प्रधान मौसमी पति विनोद कश्यप ग्राम सभा के प्रति उदासीन है ऐसा वहां के लोगों का कहना है।