महेश प्रताप सिंह
कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ) / कमिश्नरेट कानपुर नगर के अन्तर्गत आने वाले सभी रेलवे ट्रैक के सम्बन्ध में रेल पटरियों को क्षतिग्रस्त करने और रेल दुर्घटनाओं की साजिश की रोकथाम किये जाने तथा ट्रैक व ट्रेन की सुरक्षा के सम्बन्ध में मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज हिमांशु बडोनी, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, अपर पुलिस आयुक्त लॉ एण्ड ऑर्डर हरीश चन्दर, सीनियर कमाण्डेन्ट आरपीएफ विजय प्रकाश, डिप्टी सीटीएम कानपुर आशुतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे अभिषेक यादव, पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों द्वारा कालिंदी एक्सप्रेस और हाल ही में हुई अन्य रेल दुर्घटनाओं के संबंध में परख रेल के माध्यम से कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन से चकेरी व चकेरी से मगरवारा, तत्पश्चात कानपुर सेन्ट्रल से मन्धना रेलवे ट्रैक का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। रेलवे संरचना की सुरक्षा और समुचित कार्यक्षमता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निरीक्षण किया गया, ताकि दुर्घटनाओं के कारणों का सही विश्लेषण कर भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। निरीक्षण में रेल पटरियों, सिग्नलिंग प्रणाली, और अन्य तकनीकी पहलुओं के सम्बन्ध में जांच की गयी, जिससे ट्रेनों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित हो सके। परख रेल के माध्यम से रेलवे ट्रैक की स्थिति का गहन अध्ययन किया गया। इसमें ट्रैक के विभिन्न पहलुओं की जाँच की गई, जिसमें पटरियों के जोड़, सिग्नलिंग सिस्टम और अन्य तकनीकी खामियों पर ध्यान केंद्रित किया गया।