Home Blog Page 4

कवि सम्मेलन का शुभारंभ की सरस्वती वंदना से हुआ कवि विवेकशील राघव ने पढानहीं संवेदना ऐसी किसी भी और

0

ब्यूरो चीफ सुभाष यादव हाथरस
हिन्दी दैनिक अमर स्तंभ
हाथरस/सिकंदराराऊभाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में हिन्दी दिवस पर विराट कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन निकट पुराना डाक घर अग्रसेन स्कूल सि.राऊ में श्रीमती वन्दना सक्सैना प्रधानाचार्य आर्य कन्या इ. कालेज सि. राऊ की अध्यक्षता व शायर आतिश सोलंकी के संचालन में सम्पन्न हुआ ।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विश्राम सिंह यादव, श्रीमती वन्दना सक्सैना प्रधानाचार्य आर्य कन्या इण्टर काँलेज सिराऊ,भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव,जिला सहकारी बैंक के निदेशक नरेन्द्र सिंह जादौन, डाँ. शरीफ अली, संजय वार्ष्णेय प्रवक्ता, नरेश चतुर्वेदी,महेश यादव संघर्षी, समाजसेवी मीरा माहेश्वरी, कवयित्री संतोष पौरुष ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

मुख्य अतिथि विश्राम सिह यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हिंदी विश्व की प्राचीन, समृद्ध और सरल भाषा है यह भाषा भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में बोली जाती है ।

विशिष्ट अतिथि ठा.नरेन्द्रसिंह जादौन निदेशक जिला सहकारी बैंक व हरपाल सिह यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाईचारा सेवा समिति ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हिंदी ने राष्ट्रीय एकता का मार्ग प्रशस्त किया। भारत का विकास और राष्ट्रीय एकता की रक्षा भाषाओं के पूर्ण विकास से ही संभव है।

कवि सम्मेलन का शुभारंभ सोरों के कवि शिवम भारद्वाज “अश्क” की सरस्वती वंदना से हुआ।
सिकन्द्राराऊ के वरिष्ठ कवि विवेकशील राघव ने पढा
नहीं संवेदना ऐसी किसी भी और भाषा में
वतन को जोडने का इक सरल अभियान है हिंदी……
शायर आतिश सोलंकी ने पढा
भारत माता के चेहरे की रोली वाली विन्दी हूँ
भाषाओं के इस फैशन में दबी ढकी में हिन्दी हूँ..
गाजियाबाद से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार ने पढा
क्या कृषि की विकसित तकनीकी, मानवता को संचारे भी
या फिर उद्योग नीति तुम को मानव के शिशु दे जायेगी…
शायर शिवम भारद्वाज अश्क ने पढा
इश्क की जलती किताब हूँ
कोई पढना सकेगा वो जबाब हूँ मैं……..
हास्यकवि कवि पंकज पंडा ने पढ़ा –
हिंदी का गुणगान करें हम।
कण कण को रसखान करें हम।

अवशेष विमल ने सुनाया –
हिंदी का है तन और हिंदी का है मन।
हिंदी की धरा है और हिंदी का गगन।।
इनके अलावा कवयित्री मीरा माहेश्वरी, कवयित्री संतोष पौरुष,अवनीश यादव, कवि कुमार शिव संभव आदि ने भी हिन्दी के सम्मान में काव्यपाठ किया।
हिंदी दिवस के अवसर पर सभी हिंदी सेवकों एवं अतिथियों का गरिमामयी सम्मान आयोजक हरपाल सिह यादव, हास्यकवि पंकज पण्डा व कवि धीरु वर्मा द्वारा किया गया।समारोह में प्रमुख रुप से सौरभ पुंढीर, शैलू यादव नेताजी, नागेन्द्र सिह चौहान, श्रीमती ऊषा अग्रवाल,रिंकूयादव, देवा बघेल,डाँ. अबधेश कुमार, हसरुद्दीन शाह,मनोज कुमार यादव, मोनू कश्यप, पवन वार्ष्णेय, आदि थे ।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेताओं ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर जल भराव से किसानो की पूरी की पूरी जो फसल नष्ट हो गई है उसकी दी जानकारी जल्दी से जल्दी समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई अधिकारियो ने दिया आश्वासन

0

जल भराव से किसानो की पूरी तरह फसल नष्ट होने पर
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेताओं ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर किसानों की रखी समस्याएं

सुभाष यादव
हाथरस/सिकंदराराऊ,भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेताओं ने अतिवृष्टि होने के कारण यूपी जिला अधिकारी सिकंद्राराऊ से वार्ता कर किसने की समस्याओं को अवगत कराया और किसने की किसानों की सैकड़ो हजार बीघा जमीन जल मग्न होने के कारण सभी फैसले नष्ट हो गई हैं किसानों के नुकसान का जायजा भी दिया माननीय उप जिलाधिकारी महोदय ने तुरंत ही सिंचाई विभाग को सूचित कर किसानों की समस्या का निराकरण करने के लिए कहा और कहा के किसान परेशान हैं और किसानों कहा कि चारों तरफ जल ही जल दिखाई दे रहा है धन बाजरा ज्वार मक्का गुलाब आदि की फैसले जर्सी नष्ट हो गई हैं अतः सरकार से निवेदन है कि जल में पास की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए जिससे किसानों की जल भराव की स्थिति ना रहे जिससे किसान परेशान ना रहे तथा किसानों को सरकार की तरफ से मुकाबला की भी गुहार लगाई है अगर अगर किसान की जल निकास की व्यवस्था सही न हुई तो गेहूं की बुवाई भी नहीं हो पाएगी जिससे किसानों का बहुत बड़ा नुकसान होगा अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला अगर किसने की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन के नेता एवं कार्यकर्ता सभी तहसील कार्यालय पर धरना देंगे अतः सिंचाई विभाग के सभी अधिकारियों को उप जिला अधिकारी महोदय सूचना देकर जल निकासी की व्यवस्था चारा नहीं तो भारतीय किसान यूनियन के सभी पदाधिकारी और किसानों को धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा सिकंदरा राव तहसील के अंतर्गत सैकड़ो गांव में जल भराव की स्थिति है अधिक जल भरने रहने के कारण मकान की दीवार देने का अंदेशा भी हो गया है अभी तक तहसील से कोई भी लेखपाल सर्वे के लिए नहीं पहुंचा है किसान बहुत परेशान है खेती के साथ-साथ मकान भी जमीन दोष होने की स्थिति बनी हुई है अतः सभी अधिकारियों से नमन निवेदन है कि जल्दी से जल्दी जल निकासी की व्यवस्था की जाए यह सभी बातें भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सत्यदेव पाठक एवं मंडल मीडिया प्रभारी पत्रकार सुभाष यादव प्रचार मंत्री राकेश यादव जिला जिला उपाध्यक्ष अनार सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष सुनील यादव तहसील अध्यक्ष कमलेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष सिकंदरा राव सत्य प्रकाश यादव दादा रामबीर सिंह यादव ज्यादा हर सेवक यादव नरेश यादव मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार यादव विजेंद्र ठाकुर वीरेंद्र सिंह महामंत्री साजिद अली आदि अन्य भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्य गण एवं पीड़ित क्षेत्रीय किसान किसानों ने तहसील पर पूरे दिन धरना धरना दिया अगर हमारी समस्याओं का समाधान जल्दी से जल्दी नहीं हुआ तो हम तहसील पर धरना अनिश्चितकालीन देंगे

प्रभारी मंत्री ने सीएम राइज विद्यालय असाटी और आंगनवाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण

0

मनोज सिंह/जिला ब्यूरो

मध्यप्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एवं निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने निवाड़ी जिले के प्रवास के दौरान आज सीएम राईज स्कूल असाटी का निरीक्षण किया साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्र का भ्रमण किया। उन्होंने पात्र हितग्राही श्रीमती आशा देवी वर्मा के प्रधानमंत्री आवास का उद्घाटन कर गृह प्रवेश कराया एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विधायक निवाड़ी श्री अनिल जैन, श्री अखिलेश अयाची, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश पटैरिया, पूर्व विधायक पृथ्वीपुर डॉ. शिशुपाल यादव, कलेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया, सीईओ जिला पंचायत श्री रोहन सक्सेना, एसडीएम निवाड़ी सुश्री विनीता जैन, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री राजेन्द्र मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री उन्मेश श्रीवास्तव, डीपीसी श्री राजेश पटैरिया एवं जनप्रतिनिधि तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेताओं ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर जल भराव से किसानो की पूरी की पूरी जो फसल नष्ट हो गई है उसकी दी जानकारी जल्दी से जल्दी समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई अधिकारियो ने दिया आश्वासन

0

*भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेताओ
ब्यूरो चीफ सुभाष यादव हाथरस
हिन्दी दैनिक अमर स्तंभ
हाथरस/सिकंदराराऊ आज दिनांक 17.09.2024 को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेताओं ने अतिवृष्टि होने के कारण यूपी जिला अधिकारी सिकंद्राराऊ से वार्ता कर किसने की समस्याओं को अवगत कराया और किसने की किसानों की सैकड़ो हजार बीघा जमीन जल मग्न होने के कारण सभी फैसले नष्ट हो गई हैं किसानों के नुकसान का जायजा भी दिया माननीय उप जिलाधिकारी महोदय ने तुरंत ही सिंचाई विभाग को सूचित कर किसानों की समस्या का निराकरण करने के लिए कहा और कहा के किसान परेशान हैं और किसानों कहा कि चारों तरफ जल ही जल दिखाई दे रहा है धन बाजरा ज्वार मक्का गुलाब आदि की फैसले जर्सी नष्ट हो गई हैं अतः सरकार से निवेदन है कि जल में पास की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए जिससे किसानों की जल भराव की स्थिति ना रहे जिससे किसान परेशान ना रहे तथा किसानों को सरकार की तरफ से मुकाबला की भी गुहार लगाई है अगर अगर किसान की जल निकास की व्यवस्था सही न हुई तो गेहूं की बुवाई भी नहीं हो पाएगी जिससे किसानों का बहुत बड़ा नुकसान होगा अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला अगर किसने की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन के नेता एवं कार्यकर्ता सभी तहसील कार्यालय पर धरना देंगे अतः सिंचाई विभाग के सभी अधिकारियों को उप जिला अधिकारी महोदय सूचना देकर जल निकासी की व्यवस्था चारा नहीं तो भारतीय किसान यूनियन के सभी पदाधिकारी और किसानों को धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा सिकंदरा राव तहसील के अंतर्गत सैकड़ो गांव में जल भराव की स्थिति है अधिक जल भरने रहने के कारण मकान की दीवार देने का अंदेशा भी हो गया है अभी तक तहसील से कोई भी लेखपाल सर्वे के लिए नहीं पहुंचा है किसान बहुत परेशान है खेती के साथ-साथ मकान भी जमीन दोष होने की स्थिति बनी हुई है अतः सभी अधिकारियों से नमन निवेदन है कि जल्दी से जल्दी जल निकासी की व्यवस्था की जाए यह सभी बातें भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सत्यदेव पाठक एवं मंडल मीडिया प्रभारी पत्रकार सुभाष यादव प्रचार मंत्री राकेश यादव जिला जिला उपाध्यक्ष अनार सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष सुनील यादव तहसील अध्यक्ष कमलेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष सिकंदरा राव सत्य प्रकाश यादव दादा रामबीर सिंह यादव ज्यादा हर सेवक यादव नरेश यादव मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार यादव विजेंद्र ठाकुर वीरेंद्र सिंह महामंत्री साजिद अली आदि अन्य भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं सदस्य गण एवं पीड़ित क्षेत्रीय किसान किसानों ने तहसील पर पूरे दिन धरना धरना दिया अगर हमारी समस्याओं का समाधान जल्दी से जल्दी नहीं हुआ तो हम तहसील पर धरना अनिश्चितकालीन देंगे

केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों ने 53 वी के.वि. सं. राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

0

मनोज सिंह/जिला ब्यूरो

टीकमगढ – विगत दिवस नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन 10 सितम्बर से 14 सितम्बर तक पगवारा (पंजाब) एल० पी० पू० में किया गया प्रतियोगिता में भाग लेकर टीकमगढ केन्द्रीय विद्यालय के छात्र प्रियांश विश्वकर्मा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में 23 राज्यों की टीमों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में हैण्ड वाल एवं वॉक्सिग की टीमों ने भाग लिया उन्होंने बताया कि प्रदेश की टीम में केन्द्रीय विद्यालय ने भी भाग लिया। टीकमगढ़ विद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया एवं टीकमगढ़ केन्द्रीय विद्यालय का नाम रोशन किया ।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महामंत्री श्री सेक्रेटरी सिंह यादव ने अत्यावृष्टि होने से जल भराव के समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी सिकंदराराऊ को दिया ज्ञापन

0

ब्यूरो चीफ सुभाष यादव हाथरस
हिन्दी दैनिक अमर स्तंभ
हाथरस/सिकंदराराऊ आज दिनांक 17.09.2024 को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महामंत्री माननीय सेक्रेटरी सिंह यादव ने अपने हाथों से माननीय उप जिला अधिकारी को एक ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने उन्होंने अपने क्षेत्र के क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर यूपी जिला अधिकारी सिकंद्राराऊ तहसील से मिलकर अपनी क्षेत्रीय समस्याओं को बताया और कहा जल भराव के कारण हमारे क्षेत्र के अंदर किसानों का बहुत बड़ा नुकसान हो गया है और और जल निकास की और जल निकास की कोई उचित व्यवस्था न होने के कारण क्षेत्र के करीब डेढ़ सौ से ऊपर गांव के अंदर जल भर गया है लोगों को पानी के अंदर ही रहना पड़ रहा है अधिक जल भराव होने के कारण मकान कि छत्ते बैठने लगी है और किसान बहुत परेशान है खेत खलियान बुरी तरह से तबाह हो गए हैं मक्का बाजार धान आदि की फैसले बुरी तरह सेनष्ट हो गई है वहीं पर एक ज्ञापन देकर देकर अपने क्षेत्र की समस्याओं को माननीय मुख्यमंत्री महोदय तक पहुंचाने की अपील की और कहां के किसने की जो सम्मान निधि योजना है उसे 6000 से बढाकर 12000 करने की कृपा करें और ड्रोन सर्वे कराकर किसानों का किसने की देवी आपदा के अंतर्गत मुआवजा देने की कृपा करें अतवृष्टि होने के कारण सैकड़ो दर्जन गांवों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है और मकान गिर रहे हैं जहां लोगों को खतरा बढ़ता चला जा रहा है अतः सरकार से निवेदन है कि हमारी समस्याओं का अति शीघ्र से शीघ्र समाधान करने कृपा करें तहसील के घनौली गांव में चमरौली में कमालपुर में नगला बिहारी में गोपालपुर उदईया नगला में काफी नुकसान होने के समाचार मिल रहे हैं

केक काटकर धूमधाम से मना प्रधानमंत्री का जन्मदिन

0

दीदारगंज – आजमगढ़

दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र के पल्थी बाजार मे भाजपा जिला कोषाध्यक्ष लालगंज दिनेश जायसवाल की अगुवाई में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा धूमधाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन केक काटकर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया गया। इस दौरान भाजपाइयों ने ईश्वर से प्रधानमंत्री की लंबी आयु की कामना की।इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष भाजपा लालगंज दिनेश जायसवाल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने जितना विकास कार्य पूरे देश में किया है, उतना विकास किसी अन्य सरकार में नहीं हुआ। मोदी जी ने आज भारत का सम्मान पूरे विश्व में कराने का काम किया है, ऐसे प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर हम भगवान से उनकी दीर्घायु होने की कामना करते हैं। इस मौके पर रामचेत अकेला, अजीत कुमार, शशांक जायसवाल, विकास सिंह, अनिल कन्नौजिया, धर्मेंद्र जायसवाल, रमेश यादव, राजू सिंह, भीम सोनकर, अभिषेक जायसवाल, दीघा राजभर, सुरेंद्र यादव, लकी सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

किशोरी के साथ छेड़खानी करने का आरोपित गिरफ्तार

0

दीदारगंज – आजमगढ़
दीदारगंज थाने पर 14 सितम्बर 24 को वादिनी मुकदमा ने लिखित तहरीर देकर बताया कि मो0 फहीम पुत्र मैनुद्दीन ग्राम चरौवा थाना दीदारगंज द्वारा वादिनी की नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी की गयी, तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया जिसमे आरोपी फरार चल रहा था। सोमवार सुबह 6:30 बजे पल्थी तिराहे के पास से थानाध्यक्ष दीदारगंज इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक नागेंद्र पांडेय द्वारा किशोरी के साथ छेड़खानी करने के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी मो0 फहीम पुत्र मैनुद्दीन ग्राम चरौवा थाना दीदारगंज आजमगढ को हिरासत में लिया गया।

अतिवृष्टि होने कारण जल भराव होने से किसानो की फसल हुईं नष्ट भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेताओं किसान बैठे धरने पर अगर समस्या का समाधान नही हुआ तो धरना बड़ा रूप धारण करेगा चेतावनी दी

0

ब्यूरो चीफ सुभाष यादव हाथरस

हिन्दी दैनिक अमर स्तंभ

आज दिनांक 17–9–2024 को भारतीय किसान यूनियन की विशेष पंचायत ब्लाक हसायन की ग्राम पंचायत नगरिया पट्टी देबरी के माजरा गोपाल पुर नगला उदइया में हुई। जो क्षेत्र हुई अतिवृष्टि से खेती में भारी नुक्सान एंव बर्बाद होने तथा अन्य क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरने में बदल गई। धरने पर वार्ता को उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरा राऊ पहुंचे लम्बी वार्ता के बाद भी कोई हल नहीं निकलने परेशान किसानो ने धरना शुरू कर दिया और तीन दिन तक धरना जारी है और हल न निकलने तक जारी रहेगा। अगर किसानो की बात को न सुना गया तो किसान तहसील का घेराव करेंगे  जल भराव में सिंचाई विभाग की मुख्य कमी रहती है सिघाड़ा करने वाले किसानो से रुपए लेकर बड़े राजवाहो को कटने की अनुमति दे देते हैं जिससे तालाब के किनारे के खेत जल मग्न हो जाते है और किसान गेहूं के खेती कि बुबाई तक के लिए रह जाता है बही पानी नदी नालों के रास्ते जाकर तबाही का  रूप धारण करके किसानो की फसल को नष्ट करने का काम करता है किसान अधिकारियो के आने का इंतजार कर रहे हैं और लेट शाम एस डी एम सिकंदरा राऊ और सी ओ सिकंदरा राऊ के आश्वासन देने पर धरना खत्म किया गया है इस धरने पर उपस्थित किसान नेता जिला अध्यक्ष सत्यदेव पाठक मंडल मीडिया प्रभारी पत्रकार सुभाष यादव तहसील अध्यक्ष कमलेश यादव तहसील उपाध्यक्ष उम्मेद अली प्रचार मंत्री राकेश यादव संगठन मंत्री नारायण यादव सुरेंद्र सिंह यादव ब्लाक अध्यक्ष   हसायन सुनील कुमार  सिकंदरा राऊ ब्लाक अध्यक्ष सत्यप्रकाश यादव मंत्री अनार सिंह पंचायत का संचालन जिला महा मंत्री साजिद अली ने किया और अन्य क्षेत्रीय लोगो ने इस पंचायत में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और किसानो की अनाज बुलंद होती देख प्रशासन के हाथ पांव फूल गए समस्या का समाधान तत्काल प्रभाव से करने वायदा किया है

बिजली लाइनमैन से मारपीट।

0

मो.फारुक ब्यूरो चीफ

उन्नाव (दैनिक अमर स्तम्भ) बिजली लाइन ठीक करने गए लाइन मैन के साथ मारपीट जिसपर पीड़ित ने पुरवा कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया।

  • पुरवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव बेहटा निवासी सोनेलाल ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि बिजली विभाग में वह संविदा लाइनमैन के पद पर तैनात है।सोमवार को गांव में लाइन में फाल्ट आ गया था। जिसपर फाल्ट ठीक करने पहुंचा था जहां गांव के ही एक व्यक्ति के दरवाजे लगा बबूल का पेड़ तारों में लग रहा था। जिसको काटने लगा तो उक्त व्यक्ति गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर मारा पीटा। और लाइन का केबल भी काट डाला है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है जांच की जा रही है।