ब्यूरो चीफ सुभाष यादव हाथरस
हिन्दी दैनिक अमर स्तंभ
हाथरस/सिकंदराराऊ आज दिनांक 17.09.2024 को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महामंत्री माननीय सेक्रेटरी सिंह यादव ने अपने हाथों से माननीय उप जिला अधिकारी को एक ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने उन्होंने अपने क्षेत्र के क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर यूपी जिला अधिकारी सिकंद्राराऊ तहसील से मिलकर अपनी क्षेत्रीय समस्याओं को बताया और कहा जल भराव के कारण हमारे क्षेत्र के अंदर किसानों का बहुत बड़ा नुकसान हो गया है और और जल निकास की और जल निकास की कोई उचित व्यवस्था न होने के कारण क्षेत्र के करीब डेढ़ सौ से ऊपर गांव के अंदर जल भर गया है लोगों को पानी के अंदर ही रहना पड़ रहा है अधिक जल भराव होने के कारण मकान कि छत्ते बैठने लगी है और किसान बहुत परेशान है खेत खलियान बुरी तरह से तबाह हो गए हैं मक्का बाजार धान आदि की फैसले बुरी तरह सेनष्ट हो गई है वहीं पर एक ज्ञापन देकर देकर अपने क्षेत्र की समस्याओं को माननीय मुख्यमंत्री महोदय तक पहुंचाने की अपील की और कहां के किसने की जो सम्मान निधि योजना है उसे 6000 से बढाकर 12000 करने की कृपा करें और ड्रोन सर्वे कराकर किसानों का किसने की देवी आपदा के अंतर्गत मुआवजा देने की कृपा करें अतवृष्टि होने के कारण सैकड़ो दर्जन गांवों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है और मकान गिर रहे हैं जहां लोगों को खतरा बढ़ता चला जा रहा है अतः सरकार से निवेदन है कि हमारी समस्याओं का अति शीघ्र से शीघ्र समाधान करने कृपा करें तहसील के घनौली गांव में चमरौली में कमालपुर में नगला बिहारी में गोपालपुर उदईया नगला में काफी नुकसान होने के समाचार मिल रहे हैं