ब्यूरो चीफ सुभाष यादव हाथरस
हिन्दी दैनिक अमर स्तंभ
आज दिनांक 17–9–2024 को भारतीय किसान यूनियन की विशेष पंचायत ब्लाक हसायन की ग्राम पंचायत नगरिया पट्टी देबरी के माजरा गोपाल पुर नगला उदइया में हुई। जो क्षेत्र हुई अतिवृष्टि से खेती में भारी नुक्सान एंव बर्बाद होने तथा अन्य क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरने में बदल गई। धरने पर वार्ता को उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरा राऊ पहुंचे लम्बी वार्ता के बाद भी कोई हल नहीं निकलने परेशान किसानो ने धरना शुरू कर दिया और तीन दिन तक धरना जारी है और हल न निकलने तक जारी रहेगा। अगर किसानो की बात को न सुना गया तो किसान तहसील का घेराव करेंगे जल भराव में सिंचाई विभाग की मुख्य कमी रहती है सिघाड़ा करने वाले किसानो से रुपए लेकर बड़े राजवाहो को कटने की अनुमति दे देते हैं जिससे तालाब के किनारे के खेत जल मग्न हो जाते है और किसान गेहूं के खेती कि बुबाई तक के लिए रह जाता है बही पानी नदी नालों के रास्ते जाकर तबाही का रूप धारण करके किसानो की फसल को नष्ट करने का काम करता है किसान अधिकारियो के आने का इंतजार कर रहे हैं और लेट शाम एस डी एम सिकंदरा राऊ और सी ओ सिकंदरा राऊ के आश्वासन देने पर धरना खत्म किया गया है इस धरने पर उपस्थित किसान नेता जिला अध्यक्ष सत्यदेव पाठक मंडल मीडिया प्रभारी पत्रकार सुभाष यादव तहसील अध्यक्ष कमलेश यादव तहसील उपाध्यक्ष उम्मेद अली प्रचार मंत्री राकेश यादव संगठन मंत्री नारायण यादव सुरेंद्र सिंह यादव ब्लाक अध्यक्ष हसायन सुनील कुमार सिकंदरा राऊ ब्लाक अध्यक्ष सत्यप्रकाश यादव मंत्री अनार सिंह पंचायत का संचालन जिला महा मंत्री साजिद अली ने किया और अन्य क्षेत्रीय लोगो ने इस पंचायत में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और किसानो की अनाज बुलंद होती देख प्रशासन के हाथ पांव फूल गए समस्या का समाधान तत्काल प्रभाव से करने वायदा किया है