संदीप यादव संवाददाता
ठेकमा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय ग्राम केदलीपुर में नौनिहाल बच्चों के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा है खिलवाड़ विद्यालय के अगल-बगल इतनी गंदगी है कि बैठना मुश्किल है विद्यालय सड़क के किनारे हैं अगल-बगल लंबे-लंबे घास उगे है जिससे खतरा बना हुआ है उसमें विषैले जीव जंतु भी रह सकती हैं पोखरी है पोखरी में गांव के लोगों के द्वारा कचरा फेंका जाता है जिससे और गंदगी होती है वहां पर न कोई सफाई कर्मी है विद्यालय की शिक्षा मित्र ने बताया कि यहां के प्रधान से कई बार कहा गया लेकिन अभी तक सफाई कर्मी की व्यवस्था नहीं हो पाई नहीं बाउंड्री वाल की व्यवस्था हुई है क्योंकि विद्यालय से सटा हुआ पोखरी है बाउंड्री वॉल बना हुआ था जो टूट चुका है कभी भी बच्चों के साथ हादसा हो सकता है खंड विकास अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराना चाहती हूं विद्यालय पर पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है जोकि मशीन का हंडिया लगाकर छोड़ दिया गया है मशीन लगा हुआ है जो कि बच्चे पानी पीने के लिए रोड से होकर रसोईया घर के पास जाते हैं ऐसे में बच्चों के साथ हादसा बना रहता हैयहा तक की विद्यालय परिसर में शौचालय में ताला बन्द पड़ा है