प्रदेश के बाहरी ठेकेदार से साठ गांठ कर संघ के पूर्व पदाधिकारी के द्वारा किया जा रहा हैं गुमराह।
रायपुर (अमर स्तम्भ)। यूनिक ट्रेडर्स रायपुर का प्रयास हैं कि प्रदेश में बिजली 24 घंण्टे बिजली सुचारु रूप से संचालित होते रहे लेकिन संघ के पूर्व पदाधिकारियों द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के 24 घण्टे सुचारू रूप से संचालित व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की जा रही हैं यहा युनिक ट्रेडर्स के द्वारा बताया गया हैं नये ठेका के लिये न मिले एवं भागीदारी न हो प्रतिद्वन्दी के द्वारा एवं कुछ ठेका कर्मचारी जिनको निकाल दिया गया था उनके द्वारा झुठा आरोप लगाया जा रहा हैं जिससे यूनिक ट्रेडर्स बदनाम हो जाए और उन्हें ठेका न मिले इस लिए उनका दुष्प्रचार किया जा रहा है।ज्ञात हो कि जो भी ठेका कर्मचारी के वाय सी . ( आधार कार्ड,पेन कार्ड , नॉमिनी इत्यादी ) दे रहा है ई.पी.एफ राशि नियमानुसार क्लेम की प्रक्रिया की जाती है।यूनिक ट्रेडर्स का कहना हैं कि 2004 में हमारा ठेका नहीं था। कार्यरत कर्मचारी को कभी भी काम छोड़ने व ठेका समाप्त के पश्चात संपूर्ण भुगतान किया जाता है और किसी भी तरह राशि शेष नहीं है।साथ ही हर संभव समस्या का निराकरण ई.पी.एफ राशि की प्रक्रिया का पालन नियम व शर्तों के अंतर्गत व्यक्तिगत आवेदन के वाय . सी . होने पर यू.एन नंबर के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन ई.पी.एफ क्लेम किया जाता है।हमारे द्वारा नियमानुसार कार्य किया जा रहा है। 7 दिन ड्यूटी कर कुछ ठेका कर्मी कलेक्टर दर पर भुगतान की डिमाण्ड करते है जो कि उचित नहीं है।( सहायक श्रम आयुकत छ.ग. के निर्देशों का कोई भी ठेकाकर्मी पालन नहीं कर रहा है। कुछ ठेका कर्मी 5-8 वर्षों से एक ही जगह कार्यरत है ट्रांसफर करने पर झुठी शिकायत कर हमारे ऊपर दबाव की राजनिति करते है श्रम विभाग द्वारा जारी कोई भी ठेका कर्मी नियमानुसार ए बी सी रोटेसन ड्यूटी नहीं करता है।देरी से आने पर 7 दिन / 24 घंण्टे एवं अपने मनमर्जी ड्यूटी करते है । कुछ संघ के पदाधिकारी किराये पर ठेकाकर्मी रख कर अपने बदले केन्द्र में ड्यूटी कराते है।साथ ही चंदा वसूली कर कार या जीप किराये पर लेकर चंदा वसूली करते हैं ठेकेदार को ब्लेकमेल एवं गुमनाम शिकायत और 20-25 हस्ताक्षर स्वंय नाम लिखकर बदनाम करते है।ठेकाकर्मी को खुद को शिकायत / समस्या अपने मालिक को प्रथम सूचना / संज्ञान में नहीं लाते जिसके अन्डर कार्य करते है जो समस्या का निराकरण करते है उसको प्रथम लिखित / व्यक्तिगत हस्ताक्षर नहीं दी जाती।आये दिन नयें टेंडर होने के लिए विद्युत मंडल में ( प्रा.क.लि. ) को झूठी शिकायत कर बदनाम करते है व कार्य में व्यवधान उत्पन्न करते हैं । ठेकेदार बदलते रहे ठेका कर्मी एक ही जगह 10 वर्षो से निरन्तर कार्य करते है।यूनियन संघ / चंदा ब्लैकमेलिंग की राजनिति छ.ग. प्रदेश में सुचारू रूप से व्यवस्था में 24 घंटे बिजली व्यवस्था बनी रहे उसमें व्यवधान उत्पन्न कर प्रदेश से बाहरी ठेकेदार सांठ गांठ किया जा रहा है।जब भी कोई ठेका कर्मचारी व्यक्तिगत हस्ताक्षर लिखित आवेदन कर प्रथम सूचना यूनिक ट्रेडर्स रायपुर को आवेदन करता है कभी भी किसी भी शिकायत व समस्या का तुरंत निराकरण किया जाता था है।सभी समस्या के निराकरण के लिए संज्ञान में लाने पर तुरंत निराकरण किया जाता है । यूनिक ट्रेडर्स रायपुर हमेशा प्रयासरत है 24 घंण्टे बिजली व्यवस्था आम जनता को बिजली मिले बिना व्यवधान के यही प्रयास हमेशा रहता है।