अर्जुन सिंह ब्यूरो चीफ़
कानपुर देहात। जनपद में जिलाधिकारी की तेज प्रताप सिंह कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक करते हुए ज़िला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ महेंद्र जी को निर्देशित किया की दिनांक 12 व 13 अप्रैल को 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण ज्यादा से ज्यादा कराए जाने की रूपरेखा तैयार करें उसी के अनुसार छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाए स्पष्ट दिशा निर्देश दिया जाय की वैक्सीनेशन काम में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए
दितीय डोज के टीकाकरण में हो रही लापरवाही
जिलाधिकारी ने कहा कि 15 से 17 वर्ष के बच्चों के दूसरे डोज के टीकाकरण में लापरवाही की जा रही है इसमें प्लान बना कर छूटे हुए बच्चों का शत प्रतिशत टीका का कराया जाए इससे सभी एसडीएम खंड विकास अधिकारी लगकर टीकाकरण केंद्र पर बच्चों को पहुंचा कर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराएं इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए
जिम्मेदारी के तहत करें कार्य
जिलाधिकारी ने कहा वैक्सीनेशन कार्य को बेहद गंभीरता से लिया जाए किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए वैक्सीनेशन कार को बेहद जिम्मेदारी के साथ सभी अधिकारी अपने कार्य को पूर्ण करें इस बात का विशेष ध्यान रखें वैक्सीनेशन कार्य में कर रहे लापरवाही कर्मचारियों को चिन्हित कर उनके ऊपर कार्रवाई करें उन्होंने कहा कि जिले में 12 से 14 वर्ष बाद 15 से 17 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन कार्य समय पर पूरा हो जाना चाहिए इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह अतिरिक्त मजिस्ट्रेट साक्षी शर्मा आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।