विष्णु गुप्ता संवाददाता
लखनऊ(दैनिक अमर स्तम्भ)
निगोहा , लखनऊ । मंगलवार को घर से कोचिंग जाने की बात कहकर घर से निकला छात्र रास्ते से गायब हो गया। शाम तक घर वापस न आने पर परिजनों ने तलाश शुरू की परंतु कोई सुराग नहीं लगा । देर रात पिता ने पुत्र के गायब होने की तहरीर थाने में दी । पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छात्र की खोजबीन शुरू कर दी है। परिजन किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत है।
निगोहा के मस्ती पुर निवासी सुखराम रावत का पुत्र आलोक उर्फ लकी (17) मंगलवार की दोपहर लगभग 3 बजे घर से निगोहां स्थित तक्षशिला कोचिंग जाने की बात कहकर निकला था । देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा पिता सुखराम ने बताया कि वह घर से निकलने के बाद कोचिंग नहीं पहुंचा है , रास्ते से ही कहीं गायब हो गया है । देर रात तक किसी तरह का सुराग न मिलने पर पिता ने पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लापता हुए छात्र की सुरागकशी शुरू कर दी है । निगोहा कस्बे के संत फ्रांसिस इंटर कॉलेज का 10वीं का छात्र है । घटना के 30 घंटे गुजर जाने के बाद भी छात्र का सुराग नहीं लग सका है। इससे परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान एवं भयभीत हैं । थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ अपहरण का अभियोग दर्ज कर लिया गया है छात्र के पास मोबाइल नहीं है इससे लोकेशन नहीं मिल रही है आशंका है कि छात्र परिजनों को बगैर बताए हुए कहीं चला गया है छात्र के नाते रिश्तेदारी के साथ मित्रों से पूछताछ कर जानकारी हासिल कराई जा रही है उम्मीद है कि जल्द ही छात्र को सकुशल ढूंढ लिया जाएगा ।