मैनपुरी।थाना बेवर क्षेत्र के इटावा रोड स्थित मायके में रहकर गुजारा कर रही नेहा वर्मा ससुराल में जिल्लत भरी जिंदगी से तंग आ चुकी थी। जिसकी बजह से उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मृत्यु से पूर्व नेहा ने अपने साथ ससुराल में हो रहे बर्ताव का जिक्र किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना बेवर क्षेत्र के इटावा रोड निवासी 26 वर्षीय नेहा वर्मा ने बुधवार की शांय घर की तीसरी मंजिल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इसी बीच पुलिस को नेहा का सुसाइड नोट मिला है। नेहा ने जिसमें लिखा कि पति अंकित वर्मा निवासी मोहल्ला फर्दखाना कुरावली उसे मारते-पीटते थे, उसकी ओर कोई ध्यान नहीं देते थे। कभी भी उसकी बात नहीं सुनी, हमेशा मां और बहनों को तवज्जो दी। उसे अब घुटन हो रही है, वह अपनी परेशानी में भाई को भी घुटता नहीं देख पा रही है। ससुरालीजन हर बात पर उसकी कमी निकालते थे, यह सब वह बर्दाश्त नहीं कर पा रही। वह जान देने जा रही है, सुसाइड नोट इसलिए लिख रही है कि कहीं उसके परिवार वालों को ससुरालीजन फंसा न दें। अंत में नेहा ने लिखा कि वह घरवालों से माफी चाहती है, क्या करे वह मजबूर है अब जिल्लत भरी जिंदगी नहीं जी पा रही है। पुलिस ने मृतका के भाई रजत की तहरीर पर पति अंकित, सास राधा, ससुर सत्येंद्र वर्मा, ननद कंचन, रुचि और देवर अमित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मेरी लली मम्मी को दे दें
नेहा ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मम्मी (सास) ने उसकी एक साल की बच्ची लली का बेहद ख्याल रखा। मम्मी भी उसे समझ नहीं सकीं। उसकी लली को मम्मी को दे दें, अगर उनकी इच्छा हो और उसके घरवालों की मर्जी हो। घरवाले उसकी लली पर नजर बनाए रखें।