*शिवम सिंह चंदेल संवाददाता कानपुर (अमर स्तम्भ)। कानपुर आउटर के अंतर्गत सचेड़ी मे जल्द बनेगा महिला थाना एसपी आउटर ने भूमि पूजन कर किया शुभारम्भ. आपको बताते चले की कानपुर आउटर के अंतर्गत सचेड़ी मे बनेगा आउटर का पहला महिला थाना.सचेड़ी मे महिला थाना बनने की शुरुवात आज से हो चुकी है इसकी शुरुवात कानपुर आउटर के एसपी अजीत सिन्हा ने की एसपी आउटर ने भूमि पूजन कर कार्य प्रारम्भ किया वही एसपी आउटर अजीत सिन्हा ने पत्रकारों से बात करते हुवे कहाँ की कानपुर आउटर क्षेत्र की स्थिति को देखते हुवे हमने शाशन से मांग की थी कानपुर आउटर मे महिला सशक्तिकरण के लिए महिला थाना बनाया जाये शाशन ने हमारा अनुरोध स्वीकार करते हुवे महिलाओ के सशक्तिकरण के लिए 3 थाने बनाने का आदेश दिया है जिसका शुभारम्भ सचेड़ी से हो चूका है एसपी ने बताया सचेड़ी मे महिला थाना बन जाने से महिलाओ को काफ़ी लाभ होगा हमारी महिला थानाध्यक्ष की टीम गांव गांव जाकर महिलाओ से संवाद करके उनकी समस्या सुनकर जल्द से जल्द निपटाने का प्रयास करेंगी. वही एसपी आउटर ने कहाँ जन सहयोग एवं शाशन के सहयोग से जल्द से जल्द सचेड़ी मे महिला थाना बनाने का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.!
हनुमान जयंती के शुभ दिन सुन्दर कांड आयोजित कर महिला थाने का हुवा भूमि पूजन
सचेड़ी थानाध्यक्ष ने विनोद सिंह हनुमान जयंती जैसे पावन पर्व मे सुंदर कांड का आयोजन रखा था सुंदर कांड आयोजन के साथ महिला थाने की भूमि पूजन की शुरुवात हुई कानपुर आउटर कप्तान अजीत सिन्हा और सीओ सृस्टि सिंह ने किया भूमि पूजन !
भूमि पूजन के दौरान पुलिस के आलाधिकारियो के साथ क्षेत्र के सम्मानित लोग रहे मौजूद.
सचेड़ी महिला थाना भूमि पूजन मे एसपी आउटर अजीत सिन्हा के साथ सीओ सृस्टि सिंह, सचेड़ी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह,महाराजपुर थानाध्यक्ष सतीश राठौर, सचेड़ी थाना क्षेत्र के सभी चौकी प्रभारी व क्षेत्र के सभी सम्मानित लोग मौजूद रहे.!
सजेती और चौबेपुर मे जल्द बनेगा महिला थाना एसपी आउटर
पत्रकारों से बात करते हुवे कानपुर आउटर के कप्तान अजीत सिन्हा ने बताया की सचेड़ी के बाद कानपुर आउटर के अंतर्गत सजेती और चौबेपुर मे जल्द ही महिला थाने का निर्माण किया जायेगा!
पुलिस कप्तान ने पत्रकारों एवं वरिष्ठ लोगो भगवा गमछा भेंट कर किया सम्मानित
कानपुर आउटर पुलिस कप्तान अजीत सिन्हा ने क्षेत्र से आये वरिष्ठ लोगो को और पत्रकारों को भगवा गमछा डालकर एवं श्री रामचरित मानस की पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया।*