के पी यादव
मुंगरा बादशाहपुर /जौनपुर (अमर स्तम्भ) कस्बे के सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ- साथ उनके बेहतर स्वास्थ्य को समय-समय पर प्रयास किए जाते रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को कोरोनावायरस से बचाव को लेकर 12 वर्ष से 15 वर्ष तक की आयु के विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। विद्यालय के डायरेक्टर आलोक कुमार गुप्ता के सहयोग द्वारा कक्षा 5 से 9 के 12 से 15 आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने इस कैंप का लाभ उठाते हुए 75 बच्चों ने वैक्सीन लगवा कर स्वयं को सुरक्षित किया है। टीकाकरण के संबंध में विद्यालय के छात्रों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए टीका जरूरी है। वह टीका लगाकर प्रसन्न है, कई छात्रों ने कहा कि, पिछले वर्ष लॉकडाउन से स्कूल में ऑफलाइन कक्षाएं नहीं चली और परीक्षाएं भी प्रभावित हुई इससे उन्हें निराशा हुई थी ।अब कोविड-19 टीका लगने से रहेगा। डायरेक्टर आलोक कुमार गुप्ता पिंटू ने बच्चों को टीके का महत्व समझाया जिसका असर यह हुआ कि छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ को कोविड-19 टीका लगवाया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए टीका जरूरी है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमेश मिश्रा, प्रीति जायसवाल, रंजीत गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, सुभाष मिश्रा, किरण मौर्या, नीरज मिश्रा व जगदीश शुक्ला ने टीका लगवाने में सहयोग किया।