मामा ने पत्नी व सालों के साथ मिलकर की थी भांजे की हत्या
चचेरी मामी सहित 2 गिरफ्तार, तीन फरार, आलाकत्ल बरामद

रामानुज यादव
हरदोई/टड़ियावां थाना टडियावां पुलिस ने 27 अप्रैल को गन्ने के खेत मे मिले युवक के शव की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है और सुमित की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले चचेरे मामा मामी सहित तीन को गिरफ्तार कर आलाकत्ल डण्डा भी बरामद कर लिया है।
एसपी राजेश द्विवेदी ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि 26/27 अप्रैल की रात को टड़ियावां थानाक्षेत्र के उनौती गांव के रहने वाले सुमित पाल उम्र करीब 24
वर्ष पुत्र रामचंद्र का शव गांव के बाहर शिवकुमार के गन्ने के खेत में पड़ा पाया गया था। मृतक सुमित के पिता ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए नैन्सी पाल व अन्य परिवारीजन अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था। हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस लगातार इस सनसनीखेज घटना के खुलासे के लिए प्रयास कर रही थी। जांच के दौरान टडियावां पुलिस ने हत्या के तमाम पहलुओ की गहनता से जांच की। मुखबिरो की सुरागरसी तथा परिस्थितजन्य साक्ष्य के आधार पर सुमित की हत्या के मामले में नामजद अभियुक्ता नैन्सी के अलावा पांच व्यक्तियों की संलिप्तता प्रकाश में आयी। टड़ियावां पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर कोतवाली देहात क्षेत्र निवासी नैंसी पाल, पंकज पाल व बघौली थानाक्षेत्र के ग्राम मढ़ैया पोस्ट गरेउटा निवासी ज्ञानेंद्र पाल पुत्र नन्हें पाल को ग्राम
हरीपुरवा थाना कोतवाली शहर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब अभियुक्त पंकज से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म इकबाल करते हुये पुलिस को बताया कि सुमित पाल उसकी मौसी की लडकी का लड़का था जो उसके घर
पर अक्सर आता-जाता रहता था। आने-जाने के दौरान सुमित के उसकी पत्नी नैन्सी से अवैध संबंध हो गए थे। इस बात को लेकर उसने अपनी पत्नी को समझाकर विश्वास में लेने के बाद अपने साले ज्ञानेन्द्र व चचेरे साले सत्येन्द्र, प्रदीप व चचेरा ससुर बटेश्वर के साथ मिलकर सुमित पाल की हत्या की योजना बनायी। योजना के अनुसार उसने अपनी पत्नी नैन्सी से फोन कराकर 26 अप्रैल को शाम के समय सुमित को गांव के बाहर खेतों में मिलने के लिए बुलाया। सुमित पाल वहां पहुंचते ही उसने व अन्य लोगो ने सुमित को मौके पर दबोच लिया। इस दौरान पंकज ने उसके सिर पर जान से मारने की नियत से डण्डे से जोर से प्रहार किया जिससे सुमित गिर पड़ा और उसकी मृत्यु हो गयी। सुमित पाल की मौत के बाद भागते समय डण्डा पंकज पाल ने सरकारी टियूबेल के पास डंडे को छिपा दिया था। थाना टड़ियावां पुलिस द्वारा अभियुक्त पंकज की निशानदेही पर आलाकत्ल डण्डा बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने इस सुमित पाल की हत्या के मामले में जहां तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं बघौली थानाक्षेत्र के ग्राम देवरिया निवासी वांछित अभियुक्त बटेश्वर पुत्र रामलाल, प्रदीप पुत्र लज्जा राम व सत्येन्द्र पुत्र बटेश्वर की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...

Related Articles

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...