राजू पटेलनगरी/सिहावा
देवभोग से बस रात्री 10बजे निकली थी मजदूरों को लेकर केरेगांव नगरी सभी मजदूरों को तेंदूपत्ता संग्रहण केन्द्र में लेजा रहे थे ठेकेदार के मुंशी
क्षमता से अधिक 55 मजदूर यात्री बैठने के कारण घटना घटी
मुक्तिधाम मोड़ पर कई बार घटना घट चुकी है
देर रात2/30बजे हुई सीजी4ईए 0475 रॉयल ट्रैवल्स रायपुर की बस दुर्घटना में 10 से ज्यादा लोगों को लोग घायल हो गए । हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पुल से टकराते हुए सड़क पर पलट गई । हादसे के वक्त बस में करीब 55 से ज्यादा लोग सवार थे। घटना नगरी थाना क्षेत्र के नगरी सांकरा मार्ग पर नगर पंचायत नगरी के स्थित मुक्तिधाम मोड़ पर हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक देवभोग अड़पाथर से करीब 55 लोग बस पर सवार होकर केरेगांव जा रहे थे।
रात्रि 2/30के आस पास मुक्तिधाम मोड़ के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पर सवार लोगों ने सुबह पुलिस विभाग को सूचना दी मौके पर कोमल सिंह नेताम थाना प्रभारी दल बदल सहित पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक बस चालक नरेंद्र शुक्ला /पिता हेम प्रकाश शुक्ला को आंख में छपकी आ गई थी, इसकी वजह से ही यह हादसा हुआ है।
घायल लोगों की स्थिति फिलहाल ठीक बताई जा रही है। सभी का इलाज नगरी शासकीयअस्पताल में चल रहा है। । फिलहाल स्थिति सभी घायलों की सामान्य बताई जा रही है। सभी लोग तेंदूपत्ता फड़ में काम करने वाले बताये जा रहे हैं।