घर अंदर घुसकर मारपीट करने वाले 04 आरोपी जैजैपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार
02 विधि विरुद्ध् किशोर बालको के विरुद्ध की गई विधिसम्मत कार्यवाही
करन अजगल्ले
सक्ति (अमर स्तम्भ ब्यूरो) । दिनांक 03.05.2022 को प्रार्थी जय कुमार साहू पिता खोलबहरा साहू उम्र 52 साल साकिन ओडेकेरा थाना जैजैपुर जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) द्वारा थाना उपस्थित आकर सूचना दर्ज कराया कि आज दिनांक 03.05.2022 को करीबन 10.40 बजे ओडेकेरा निवासी 02 व्यक्ति दुकान आकर उधारी मे सामान मांगने लगे तो प्रार्थी द्वारा उन व्यक्तियों को पहले से ही उधार है उस पैसा को जमा कर दो और सामान ले जाओं कहने पर वाद-विवाद करने लगे।
उधारी में सामान नहीं देने के विवाद पर निर्मल उर्फ जगदीश चंद्रा, धनेश चंद्रा उर्फ छोटू परस राम तम्बोली उर्फ पंचराम थामेश्वर चंद्रा एवं 02 नाबालिक सहित कुल 06 व्यक्ति प्रार्थी के घर दुकान अंदर घुसकर मां बहन की गंदी गंदी गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर झगड़ा विवाद करने लगे।
उक्त विवाद से धनेश चंद्रा उर्फ छोटू प्रार्थी जयराम साहू के गला को दबाकर चोंट पहुंचाया, प्रार्थी के पत्नी व बच्चों के द्वारा बीच बचाव करने पर सभी एक साथ मिलकर प्रार्थी व उसके परिवार वालों को घर अंदर व बाहर मां बहन की गंदी गंदी गाली व जान से मारने की धमकी व छीना झपटी करने लगे।
सूचना पर अपराध क्र. 74/22 धारा 147,452,294,506,323 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान अपराध धारा सदर का घटित होना पाये जाने से 02 विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक एवं आरोपीगण 01. निर्मल उर्फ जगदीश चंद्रा उम्र 34 साल, 02.धनेश चंद्रा उर्फ छोटू चंद्रा पिता उम्र 26 साल, 03. परस राम तम्बोली उर्फ पंचराम तम्बोली उम्र 29 साल 04. थामेश्वर चंद्रा उम्र 54 साल सभी साकिनान ओडेकेरा थाना जैजैपुर को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
विधिवत किशोर बालको को मान. किशोर न्याय बोर्ड जांजगीर मे प्रस्तुतकर बाल सम्प्रेषण गृह कोरबा भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक गोपाल सतपथी थाना प्रभारी जैजैपुर, सउनि संतोष तिवारी, आर. राजेश यादव, जय प्रकाश उरांव, रमेश धिरहे, प्रहलाद सोनवानी, कंचन सिदार, संजय सोनवानी का विशेष योगदान रहा।