हरदीप छाबड़ा
अंबागढ़ चौकी(अमर स्तम्भ)। सर्व आदिवासी समाज एवं छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रमुख लोगो ने होल्कर सलामे के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि संभाग के एक मात्र उत्कृष्ठ संस्था कन्या शिक्षा परिसर अंबागढ़ चौकी में पदस्थ प्रधान पाठक होल्कर सलामे को शिक्षा परिसर के ही कुछ कर्मचारियों के द्वारा कुटिल षड्यंत्र कर झूठे आरोप में फंसाया गया है, क्योंकि शिक्षा परिसर के प्राचार्य जब भी अवकाश में जाते थे तब ईमानदार, कर्त्तव्य निष्ठ प्रधान पाठक होल्कर सलामे को शिक्षा परिसर का प्रभार सौंप कर जाते थे इसलिए परिसर के कुछ व्याख्याता होल्कर सलामे से ईर्ष्या करते थे इसलिए संस्था के कार्यालयिन व्हाट्सएप ग्रुप में हुए वार्तालाप इस तथ्य को प्रमाणित करता है जिसकी पुख़्ता सबूत पेश किया है। यह कि जिस आरोप में होल्कर सलामे को गिरफ्तार किया गया है वह आरोप मनगढहत फर्जी एवम् षड्यंत्र पूर्ण लगता है क्योंकि होल्कर सलामे ब्रेन ट्यूमर से ग्रषित है, एवम् किसी दुर्घटना से उनके दोनों घुटने की कटोरी छती ग्रस्त है जिसके कारण स्थायी रूप से दिव्यांग हो गया इसी कारण वे बगैर शाहरा के चलने- फिरने, उठने -बैठने में असमर्थ है जो व्यक्ति बिना सहारा के चल फिर उठ बैठ नही सकता उसे धारा 376, 506 भा. द. सं. व 4,6 पास्को एक्ट के मिथ्या आरोप फंसा दिया गया है, जिसकी न्यायिक और निष्पक्ष जांच हेतु सर्व आदिवासी समाज एवम् छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ ने मांग रखी है और साथ में प्रार्थिया बच्ची की मानसिक विशेषज्ञ से मानसिक स्थिति की जांच कराई जाए ऐसी मांग समाज प्रमुखों द्वारा किया गया जिसमे प्रमुख रूप से केंद्रीय गोंड महासभा धमधागढ़ के अध्यक्ष एम. डी.ठाकुर, राष्ट्रीय प्रवक्ता विष्णु देव ठाकुर , जिलाध्यक्ष नीलकंठ गढ़े , गोंड समाज अध्यक्ष दरोगा नेताम ब्लॉक इकाई अंबागढ चौकी, संत राम नेताम , नगर अध्यक्ष युवा प्रभाग अंबागढ़ चौकी राकेश नेताम, भंवर सिंह मंडावी, लक्की नेताम, अक्की कुंजाम, महिला प्रभाग से जयंत्री ठाकुर एवम् आदिवासी समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।