*ग्रीष्मकालीन अवकाश पूर्व छात्रों ने ज्ञान स्थली एकेडमी बिधूना परिसर में की पूल पार्टी*
■ कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने से बच्चों को आगे बढ़ने का हौसला मिलता है–शिव प्रसाद यादव चेयरमैन व पूर्व विधायक
■ अवकाश काल में घर पर मन लगाकर पढ़ें छात्र-छात्राएं–प्रधानाचार्य साजिमन जोसेफ
घनश्याम सिंह
अमर स्तम्भ ब्यूरो
औरैया
जनपद की प्रख्यात ज्ञान स्थली अकैडमी बिधूना के नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होने के अवसर पर एकेडमी में जोश खरोश से पूल पार्टी मनाई।।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करते हुए गुब्बारा फोड़, गिलास बैलेंस, म्यूजिकल चेयर आदि का बेहतर प्रदर्शन किया, इस मौके पर ज्ञान स्थली एकेडमी के चेयरमैन व पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव ने छात्र छात्राओं का प्रदर्शन देखकर उन्हें रसना, मैंगो शेक, एवं कोल्ड ड्रिंक पिलाई और अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने से छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने का हौसला मिलता है, इस मौके पर प्रधानाचार्य साजिमन जोसेफ ने अपने संबोधन में बच्चों को अपने ग्रीष्म अवकाश काल में घर पर मन लगाकर पढ़ने की सीख दी, इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने अपनी पूर्ण जिम्मेदारी का सफल निर्वाह किया, पूल पार्टी में भाग लेकर विद्यालय के छात्र छात्राएं फूली नहीं समाई।।।