छत्तीसगढ़ हाइकर्स ने अंतरराष्ट्रीय बीएसएफ सीमा का किया भ्रमण.. हाइकर्स ने भारत पाक बीएसएफ सीमा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र किये…

छत्तीसगढ़ हाइकर्स ने अंतरराष्ट्रीय बीएसएफ सीमा का किया भ्रमण.. हाइकर्स ने भारत पाक बीएसएफ सीमा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र किये

चंद्रिका कुशवाहा
रायपुर, प्रबंध संपादक (अमर स्तम्भ)

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर व राज्य सचिव कैलाश सोनी जी के नेतृत्व में राज्य स्तरीय हाईक कार्यक्रम का आयोजन जम्मू के लेह लद्दाख के लिए किया गया था। जिसके तहत छत्तीसगढ़ के हाइकर्स ने भारत के विभिन्न जगहों की जानकारी एकत्र करने निकली है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के सक्रीय स्काउटर गाइडर व जिले, राज्य के पदाधिकारी शामिल हैं।
बता दें कि राज्य स्तरीय हाईक का मतलब है अनंददायीं यात्रा। इसका मूल है कि स्काउटर गाइडर जो विद्यालयों में स्काउट गाइड को मार्गदर्शन देने का कार्य करते हैं उन्ही शिक्षकों को इस कार्यक्रम में शामिल किया जाता है। जो हाईक कार्यक्रम के अनेक जगहों पर जाकर जानकारी एकत्र करे और अपने विद्यालय के छात्रों तक पहुंचाएं।

पीपल पेड़ भारत और पाकिस्तान बॉर्डर को बांटता है- डॉ.करुणा मसीह

भारत स्काउट गाइड हाईक के संचालक करुणा मसीह ने कहा जम्मू में भारत पाक के बीएसएफ बॉर्डर का सभी हाइकर्स ने अवलोकन किया। जहां पहुंचने पर पता चला कि भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर एक पीपल का पेड़ है जो सीमांकन के समय पत्थर गड़ाकर दोनों देश को बांटा गया था, बहुत दिन पहले उस पत्थर के बाजू में एक पीपल का पेड़ उगा जब बड़ा हुवा तो पत्थर पीपल पेड़ के बीचों बीच आ गया। आज यह पीपल का पेड़ आधा पाकिस्तान का है और आधा भारत के कब्जे में है। यह बीएसएफ बॉर्डर जम्मू के सुजातगढ़ (चेतगढ ) में है। जिस सीमा को देखने दोनों देश के नागरिकों का आने जाने का सिलसिला लगा रहता है। इस बॉर्डर पर भारत के द्वारा प्रत्येक दिन ध्वजारोहण किया जाता है पश्चात शाम को विभिन्न्न कार्यक्रम कर नागरिकों में ऊर्जा का संचार करते हुए ध्वज को सम्मान के साथ उतारा जाता है।

इस हाईक में छत्तीसगढ़ के लगभग 90 हाइकर्स शामिल हुए हैं। जो इस हाईक के दौरान अनेक जगहों की जानकारी अपने अंदर समाहित कर रहे हैं। सभी हाइकर्स ने सुजातगढ़ के बीएसएफ बॉर्डर देखकर बहुत आनंदित महसूस किए और उनमें एक नई ऊर्जा का संचार हुवा। शिक्षकों ने कहा हमने इस बॉर्डर के बारे में विस्तृत जानकारी एकत्र किए हैं। मालूम हो कि इस बॉर्डर में लगभग 1965 से आजकत सेना बल दिन रात तैनात है। जो देश सीमा की रक्षा कर रहे हैं।

भारत पाक बीएसएफ सीमा में जवानों ने बड़ी धैर्यता और नम्रता का परिचय देते हुए। सभी भारतीय नागरिकों से मिलते है और इस सीमा के महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में सभी को रूबरू कराते हैं। यह जानकारी हाईक में शामिल स्काउट गाइड मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव ने दी। इस कार्यक्रम में भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय के पदाधिकारी रामदत्त पटेल सहायक राज्य आयुक्त, राज्य सहायक संगठन आयुक्त त्रिभुवन शर्मा, बीरेंद्र कुमार चौधरी, दिलीप पटेल, ईनु राम वर्मा, डॉ. करूणा मसीह, तमन्ना पटेल, मितेन गणवीर, चंदन चन्द्राकर, किरण चन्द्राकर, प्रियंका सिंह, रूकसार परवीन, नरेश कंवर, शहनवाज खान, बालोद से चूर्णिका सोनबेर, ज्योति प्रसाद, सूरजपुर से कृष्ण कुमार ध्रुव, रश्मि चौधरी, राकेश सिंह, आनंद कुमार साहू, सोना सिंह, आनंद चौधरी, बलरामपुर से अनिता नायक, सीला सुमन, आशीष पटेल, कोरिया से शशी निर्मला तिग्गा, बलौदाबाजार से नेहा उपाध्याय, रजनीकला पाटकर, अजय कुमार उपाध्याय, धनेश्वर प्रसाद वर्मा, ईनुराम वर्मा, मनीष कुमार बघेल, कीर्ति वर्मा, सुश्री आरती सार्वा, सुश्री पुष्पा वर्मा, योगेश्वर प्रसाद साहू, टेकराम यादव, कोंडागांव से चमन लाल सोरी, मनीराम साहू, शशिकला ठाकुर, सुश्री भुनेश्वरी धामड़े, मुंगेली से नीलम खरे, वर्षा तिवारी, दंतेवाड़ा दलबाई नेताम, प्रफुल्ल नेताम, राजनांदगांव से जागृति तिवारी, इस हाईक के कैमरामैन व स्काउटर तिलेश्वर बघेल, बेमेतरा से हिरउ राम ध्रुव, अनिल कुमार वर्मा, अनुज साहू, पोखन साहू, बीजापुर से नंदकिशोर कश्यप, गोविंद कुमार नाग, लावेन्द्र कुमार ठाकुर, सक्ति से राजेश कुमार नायक, देवनारायण सिदार, विभूति भूषण गुप्ता, गरियाबंद से महेन्द्र कुमार पंत, आशीष कुमार साहू, दुर्गेश कुमार साहू, सीमा साहू, रविशंकर साहू, बिलासपुर से लक्ष्मण रजक, महासमुंद कमल लुनिया, शैलेन्द्र नायक, राजेश शर्मा, कुणाल चंद्राकर, उमेद निषाद, खिलावन साहू, अनिमेश चंद्राकर, आयुष चंद्राकर, राजीव कुमार तिवारी, कौशलेन्द्र वैष्णव, वेददेव वर्मा, कोरबा से दिगम्बर कौशिक, उत्तरा मानिकपुरी, राजीव साहू, बस्तर से जमुना ठाकुर, पूनम गुप्ता, राहूल सिंह ठाकुर, कृष्ण कुमार मोर्य, कांकेर डॉली मेश्राम, हेमेन्द्र साहसी, संतोष जायसवाल, धमतरी से डोलेश्वरी साहू, राजेश कुमार अनंत, विष्णुप्रसाद सोनवानी, सुकमा आशीष कुमार राम व रायपुर से विक्रम सिंह चंदेल इस कार्यक्रम में शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...

Related Articles

१३ दिसम्बर को पुरानी पेन्शन बहाली,आठवाँ वेतन आयोग के गठन व निजीकरण के विरोध में भरेगें हुँकार

महेश प्रताप सिंह कानपुर ब्यूरो (अमर स्तम्भ). आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में पुरानी पेन्शन बहाली आठवाँ...

सपा संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव के 85वे जन्म दिवस पर पीडीए पर परिचर्चा सेमिनार

संविधान की रक्षा से पीडीए मिशन मजबूत होगा - हाजी फजल महमूद बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी युवा पीढ़ी को सदमा लग रहा पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ)....

जे ई शास्त्री नगर 4 महीने से कर रहा है उपभोक्ता का उत्पीड़न

पप्पू यादव कानपुर (अमर स्तम्भ).कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि अजय कुमार वर्मा की यादव...