भागवत दीवान
कोरबा (अमर स्तम्भ)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा स्टेशन से चलने वाली कई रेलगाडिय़ों को बंद करने के साथ अन्य सुविधाओं को लेकर भी अब ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सुविधाओं की कमी से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। लोग चाहते हैं कि रेलवे के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। रेलवे को प्रतिवर्ष करोड़ों का राजस्व देने वाले कोरबा स्टेशन के सामने के हिस्से में लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। इस स्थान पर ऑटो और अन्य वाहन खड़े होते हैं। इन लोगों को मौके पर पानी नहीं मिल पा रहा है इससे गर्मी के सीजन में इनकी परेशानी बढ़ी हुई है।
नागरिकों ने इस बात को लेकर भी शिकायत की है कि इस हिस्से में साफ-सफाई की काफी कमी बनी हुई है। रेलवे ने दिखावे के तौर पर यहां पर पब्लिक टॉयलेट जरूर बनाया हुआ है लेकिन इसे ताले के हवाले कर दिया गया इससे उपयोगिता नहीं हो पा रही है ।कोरबा रेलवे स्टेशन परिसर में जिस प्रकार की समस्याएं बनी हुई हैं उनसे लोगों का नाराज होना स्वाभाविक है। लोगों को उम्मीद थी कि 14 मई को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रवास के बहाने कुछ दिक्कत दूर हो जाएगी, लेकिन कार्यक्रम निरस्त हो जाने से सब कुछ बेकार हो गया। देखते हैं कि स्थानीय स्तर पर जो समस्याएं बनी हुई है, उनका समाधान करने को लेकर रेलवे के अधिकारी दिलचस्पी लेते भी हैं या नहीं ।