भागवत दीवान
कोरबा (अमर स्तम्भ) -: सूखे तेंदुपत्तों को गोदामों में पहुंचाया जा रहा है। बारिश को देखते संग्रहण में तेजी लाई जा रही है। बीते वर्ष बारिश के कारण बिना सूखे पत्तों किसानों के घर में ही रखना पड़ा है। फड़ मुंशियों की माने तो तेज धूप के कारण पत्तों को दो ही दिन में पलटने की नौबत आ रही। पत्ते बेहतर होने की वजह से कहीं भी सरा लेने की जरूरत नहीं पड़ रही। बताना होगा कि आम तौर पड़ फड़ मुंशियों द्वारा प्रति वर्ष पत्तों के खराब होने का हवाला देकर पांच गड्डी अतिरिक्त पत्ते सरा के नाम पर ली जाती थी। इस बार इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए गांव-गांव सरा न देने मुनादी करा दी गई, लोगों में अब जागरूकता आ गई है।