जिलाधिकारी चन्दौली संजीव कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल द्वारा पुलिस लाइन चन्दौली स्थित सभागार कक्ष में जनपद के धर्म गुरुओं सहित संभ्रांत नागरिकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में शासन द्वारा निर्गत समस्त निर्देशों का पालन करने के संबंध में सभी से अपील की गई एवं मा0 उच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में धर्म स्थलों पर लगे बिना अनुमति के लाउडस्पीकरों को हटाने एवं अनुमति प्राप्त की ध्वनि निर्धारित तीव्रता में करने व उनकी आवाज परिसर में रखने की अपील की गई तथा जारी निर्देश के क्रम में हटाए गए अथवा निर्धारित किए गए ध्वनि विस्तारक यंत्रों को यथास्थिति रखने हेतु निर्देशित किया गया। सभी को सड़क सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों का पालन करने एवं लोगों को इस सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी से सोशल मीडिया पर भ्रामक व असत्य सूचनाओं एवं किसी व्यक्ति अथवा धर्म के विरुद्ध किसी प्रकार का पोस्ट न प्रसारित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा बताया गया कि ऐसा करने वाले के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ऐसा करने वाले किसी भी शख्स के बारे में सूचना मिलने पर तत्काल सम्बन्धित थाने पर सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया। उपस्थित सभी लोगों द्वारा शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से आपस में मिलजुल कर रहने व पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। उक्त बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।