42 पाव देशी प्लेन शराब परिवहन करते आरोपी मालखरौदा पुलिस द्वारा गिरफ्तार
करन अजगल्ले
मालखरौदा(अमर स्तम्भ)।
मालखरौदा पुलिस द्वारा इन दिनों अवैध शराब बिक्री पर लगातार कार्यवाही कर रही इसी तारतम्य में इस बार इनके द्वारा 42 पाव देशी प्लेन शराब परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मालखरौदा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय विजय अग्रवाल (भापुसे) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी (रापुसे) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मो. तसलीम आरिफ के द्वारा जिला में अवैध रूप से शराब के बिकी एव तस्करी की रोकथाम के लिए कडी निर्देश दिये गये है जिसके परिपालन में दिनांक 29.05.2022 को मुखबीर की सूचना पर कि सूरज भारद्वाज साकिन देवरघटा चौकी फगुरम का अपने मोटर सायकल क्र CG11AF5950 हिरो स्पलेंडर प्लस में देशी प्लेन शराब बिकी हेतु सिघरा से देवरघटा की ओर जाने वाला है, सूचना पर गवाहों के साथ मुखबीर के बताये अनुसार सिघर से एक मो. सा. पीछे में बैग लेकर आते दिखा संदेह होन पर घेराबंदी कर पकड़े जो एक काला रंग के बैग के अंदर 47 पाव देशी प्लेन शराब कुल 7 लीटर 560 मिली लीटर शराब कीमती 3360/- रुपये को आरोपी सूरज भारद्वाज पिता श्याम कुमार भाराद्वज उम्र 34 साल साकिन देवरघटा, चौकी फगुरम, थाना डभरा, जिला-जांजगीर चापा छ.ग. के द्वारा पेश करने पर विधिवत समक्ष गवाहान के जप्ती गिरफ्तारी की कार्यवाही कर अपराध क्रमांक 129/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी सूरज भारद्वाज के द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपी को दिनांक 29.05.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण राजपूत, सउनि जे के वर्मा आरक्षक डमरू गबेल, सूरज सिदार की सराहनीय भूमिका रही।