बेमेतरा। बेमेतरा जिला के नवागढ़ विकासखंड के क्षेत्र में आने वाला ग्राम पंचायत आमलीडीह से इस वक्त एक किसान के द्वारा जानकारी प्राप्त हो रही है जो बीते दिवस में बेमेतरा जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे जहां पर जनदर्शन में अपने खेत के समस्याओं को लेकर के कलेक्टर से मुलाकात की है मगर उनका निवारण नहीं हो पाया और अब किसान बेबस और लाचार महसूस करते हुए विश्व हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पंडित श्रवण कुमार दुबे से लगाई न्याय की गुहार विवरण इस प्रकार से है कि ग्राम पंचायत आमलीडीह का रहने वाला नीलम साहू पिता शत्रुहन साहू उम्र 39 वर्ष जिनका अमलीडीह में खसरा नंबर 48/4 रकबा 00.33 की खेती है जिसमें 2017-18 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रोड निर्माण कार्य हुआ था जिसमें मे एन सी नाहर दुर्ग ठेकेदार के द्वारा रोड को बनवाया गया मगर ग्राम आमलीडीह पर जाने के लिए रोड की सुविधा नहीं थी और लोग दूसरे तरफ की रास्ते से खेत की मेढ़ पर होकर आते जाते थे मगर ठेकादार के द्वारा मुआवजे का आश्वासन देकर खेत के बीचो बीच सीधे रोड बना कर वहां से भाग जाना हुआ और आज तक बात सिर्फ आश्वासन पर ही रह गया जिसको मद्देनजर रखते हुए नीलम साहू के द्वारा कलेक्टर जनदर्शन पर 2017- 18 से लेकर आज दिनांक तक लगभग 7-8 आवेदन दे दिया गया मगर आज तक उनको किसी भी तरह का संतुष्टि पूर्ण जवाब या न्याय नहीं मिल पाया यहां तक कि तहसील नवागढ़ में इस प्रकरण का लेखा जोखा तथा जांच रिपोर्ट भी बन चुका है मगर क्षेत्रीय अधिकारी के द्वारा अभी तक कलेक्टर परिसर तक वह फाइल नहीं भेजा गया तथा अभी तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारियों के द्वारा इस बात की पुष्टि भी नहीं की गई कि रोड क्या निजी जमीन पर बनना था या नक्शे में है या नहीं इन सभी बातों की जानकारी किसानों के द्वारा दी जा रही है कि वह लगातार अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि सभी के चक्कर काट चुके हैं मगर उनको अभी तक मुआवजे की राशि नहीं मिल पाई है और उनका निजी जमीन में इस प्रकार का रोड बनने से खेत भी खराब हो गया है और बंजर सी हो गई है और आज तक फसल की बुवाई नहीं हो पाई है अब किसान जाए तो जाए कहां अंत में उसने निर्णय लिया और विश्व हिंदू महासभा को आज ज्ञापन देते हुए पंडित श्रवण कुमार दुबे से अपनी न्याय की बात रखी जिसमें विश्व हिंदू महासभा के द्वारा उनको न्याय दिलाने की बात कही गई और आज दिनांक 6 2022 को बेमेतरा कलेक्टर
मेरी निजी जमीन में ठेकेदार के द्वारा जबरदस्ती रोड बनवा दिया गया मुझे मुआवजा देने की बात को कह कर मगर अभी तक मुआवजा नहीं मिला
नीलम साहू
किसान ग्राम अम्लीडीह
विश्व हिंदू महासभा को आज किसान के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें अब मौका जांच कर कलेक्टर को आवेदन दिया गया तथा 15 दिवस के भीतर उचित जांच कर कार्यवाही की बात रखी गई
पंडित श्रवण कुमार दुबे
राष्ट्रीय प्रवक्ता संयुक्त सचिव विश्व हिंदू महासभा
पंडित श्रवण कुमार दुबे के द्वारा हमें आवेदन आज प्राप्त हुआ है जिससे मैं जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश देता हूं
विलास भोसकर संदीपान
जिलाधीश बेमेतरा