गरियाबंद, सुरक्षित भारत अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बस स्टैण्ड में लोगो को जागरूक करने प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें ब्रम्हकुमारी बिंदु दीदी , ब्रम्हकुमारी प्रिया दीदी नयापारा, ब्रम्हकुमारी कुंती बहन जी कोपरा सहित अजय सिंह यातायात प्रभारी,हरीश ठक्कर, विकास पारख, सभी ने मंच से लोगो से अपील की कि सडक में बाइक चलाते समय हेलमेट लगा कर चले ,वाहन को अधिक गति में चलाए , शराब जैसे मादक प्रदार्थ का सेवन कर वाहन न चलाये , सड़क में हो रही दुर्धटनाओ को रोकना हमारी जिम्मेदारी है । विज्ञान के साधन का हम दुरुपयोग ज्यादा कर रहे है । जैसे मोबाइल के प्रयोग करते हुए भी वाहन न चलाये । विश्व एक परिवार है और सड़क दुर्घटना में घायल हर व्यक्ति हमारे परिवार के लोग ही है । 75 हजार ग्राम तक हमारी यात्रा करने का लक्ष्य है । यह यात्रा जिले के राजिम से शुरु होकर देवभोग तक कि जा रही है।
सभा मे बहनो ने कहा कि मन को मेडिटेशन के द्वारा एकाग्रचित्त कर भी सड़क की दुर्घटनाओं को रोकने में एक कड़ी साबित होगी । इस कार्यकम में बाइक रैली के रूप में जिले के गांव गांव में जगरुक्ता अभियान पहुचाने वाले प्रजापति बम्हाकुमरीज के कार्यकर्ता भी पहुचे थे ।