छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू (केबिनेट मंत्री दर्जा) ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने शासन के समस्त विभागों द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों व अन्य पिछड़ा वर्ग के हित में उनके क्रियान्वयन की समीक्षा की।
बैठक में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि हम सभी का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना होना चाहिए। उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं सहित पात्र लोगों को निश्चित समय में अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने कहा जिससे अन्य पिछड़ा वर्ग का कोई भी व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित ना रहे।
उन्होंने समस्त विभागों को शासकीय योजनाओं के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार के लिए फ्लेक्स, होर्डिंग एवं पम्पलेट के माध्यम से आमजन को जागरूक करने कहा। वर्षा ऋतु को देखते हुए उन्होंने आगामी पौधरोपण की कार्ययोजना की समीक्षा की और निर्देशित करते हुए कहा कि पौधरोपण परिणाममूलक रहे और उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करें।
बैठक में उपस्थित संचालक, सीजीएमएससी व मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने स्वास्थ्य, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों को जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य करते हुए शासकीय योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने कहा।
बैठक में समाज कल्याण विभाग, आदिम जाति विकास विभाग, अंत्यावसायी, श्रम विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पंचायत विभाग, नगरीय निकाय, स्वास्थ्य विभाग, पशुधन विकास विभाग, उद्यान विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के अद्यतन स्थिति सहित योजनाओं से अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभांवित हितग्राहियों की जानकारी ली गई। बैठक में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष श्री आर एन वर्मा (राज्य मंत्री दर्जा), सीईओ जिला पंचायत कुणाल दुदावत एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
गुलशन अंसारी तहसील संवाददाता मनेंद्रगढ़