■ *पूर्व में दिए गए शिकायती पत्रों पर कार्यवाही न होने से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व उसकी पत्नी की मुख्यमंत्री से न्याय की दरकार*
■ *पीड़ित दंपत्ति के साथ काफी समय से हो रहे दुर्व्यवहार व उत्पीड़न पर दलित,भाजपा नेताओं व बाल्मीक समुदाय में रोष*
अमर स्तम्भ ब्यूरो
औरैया
जनपद के बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भगवंतापुर में स्थित जनता माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत चतुर्थ कर्मी को विद्यालय प्रबंधक और प्रबंधक द्वारा दुर्व्यवहार कर प्रताड़ित किए जाने पर चतुर्थ कर्मी की पत्नी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई है ।।
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ को भेजें एक प्रार्थना पत्र में प्रीति पत्नी आशाराम बाल्मीक निवासी ग्राम अलीपुर थाना बेला जनपद औरैया ने कहा है कि उसका पति आशाराम जनता माध्यमिक विद्यालय भगवंतापुर में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत है, विद्यालय के प्रबंधक व उपप्रबंधक उसके पति को डरा धमका कर अपने घर का निजी काम कराते हैं ऐसा दो वर्षों किया जा रहा है इसके अलावा प्रबंधक उसे भी आये दिन किसी न किसी काम के बहाने घर बुलाते हैं और जब वह मना करती है तो उसे जातीय सूचक शब्द कहकर अपमानित किया जाता है प्रीती ने बताया कि कुछ दिनों पहले प्रबंधक व उपप्रबंधक के दुर्व्यवहार व उत्पीड़न के विरुद्ध जिला विद्यालय निरीक्षक से शिकायत की थी पर पंहुच व पैसे के बल पर कोई कार्यवाही नहीं हुई उल्टे उसे इकतरफ़ा बदले की भावना के चलते सरासर नाजायज़ रूप से निलंबित कर दिया गया।।