■ पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम के निर्देशन में बेला थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने चलाया अभियान*
घनश्याम सिंह
समाचार संपादक/
अमर स्तम्भ ब्यूरो
औरैया
जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए नाजायज़ मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाकर बेला थाना पुलिस ने कई लोगों को जेल भेज दिया।।
बेला थाना प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने बताया कि जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देश पर नाजायज़ मादक पदार्थों की बिक्री के विरुद्ध चलाये गए अभियान के तहत उ0नि0 शिव नारायण सिंह ने मय हमराही थाना बेला द्वारा अभियुक्त सदन सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी रिहुआ थाना इंदरगढ़ जनपद कन्नौज को गिरफ्तार किया । जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0 168/22 धारा 60आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 35 क्वार्टर देशी नाजायज बरामद हुये,
इसी तरह उ0नि0 भोला प्रसाद रस्तोगी ने मय हमराही थाना बेला द्वारा अभियुक्त आशीष पुत्र सुरेश चंद निवासी बडेराहार थाना बेला जनपद औरैया को गिरफ्तार किया । जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0 169/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 15 क्वार्टर देशी नाजायज बरामद हुये
एक और कार्यवाही में उ0नि0 भोला प्रसाद रस्तोगी मय हमराही थाना बेला द्वारा अभियुक्त इकलाख खां पुत्र सूबेदार निवासी बडेराहार थाना बेला जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0 170/22 धारा 60आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 15 क्वार्टर देशी नाजायज बरामद हुये