हर घर नल जल योजना के अंतर्गत की जा रही मनमानी,दलदल में तब्दील हो गयी पक्की सड़कें

पाइप लाइन बिछने के बाद मिट्टी पाट छोड़ दी नालियां,नहीं किया पक्का

ग्रामीणों के जेहन में एक ही समस्या कब होगी पहले जैसी सड़क
मड़ावरा(ललितपुर)-केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे के अंतर्गत सम्पूर्ण देश में पेयजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है जिससे कि आमजनमानस को घरेलू शुद्ध पेयजल की आपूर्ती की जानी है किंतु जिस कम्पनी द्वारा कस्वा मड़ावरा अंतर्गत क्षेत्र में कार्य करवाया जा रहा उसके द्वारा घोर अनियमितताएं बरती जा रहीं पाइप बिछाने के लिए गली गली में खोदी जा रहीं लाइनों में पाइप बिछाने के उपरांत साधारणतया मिट्टी से ही पाट दिए जाने से खोदी गयी नालियों ने बड़े बड़े खड्डों का रूप ले लिया है जिससे कि बारिस के मौसम में अनचाहे ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा
आलम यह है कि खोदी गयी नालियों से निकली मिट्टी ने सड़कों पर दलदल का रूप ले लिया है राह चलते राहगीरों को फिसलन भरी सड़क पर कड़ी मसक्कत करते हुए निकलना पड़ रहा चार पहिया वाहन तो जैसे तैसे निकल ही रहे हैं लेकिन दो पहिया वाहन चालकों का बुरा हाल हो रहा बुजुर्ग हों महिलाएं हों या बच्चे सभी का कस्वे की सड़कों से निकलना टेडी खीर साबित हो रही जबकि उक्त कार्य से जुड़े एक अधिकारी से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि उक्त पेयजल लाइन के कार्य को शासन ने मानक निर्धारित किये गए हैं जिसमें खोदी गयी नालियों में पाइप लाइन बिछने के उपरांत पुनः सीमेंट गिट्टी से पूर्ववत करने का प्रावधान है किंतु कार्य करवाने वाली कम्पनी द्वारा मनमानी करते हुए भारी अनियमितताएं बरती जा रहीं हैं पवित्र माह सावन में कस्वे की सभी गली मोहल्लों की सड़कों की हालत खराब हो जाने से आम जनमानस में शासन प्रशासन के प्रति भारी रोष व्याप्त हो रहा है शीघ्र ही सड़कों के सुधार की मांग की जा रही है।

पाइप लाइन की खुदाई में हो रहीं संचार व्यवस्थाएं बाधित-

हर घर जल योजना के अंतर्गत की जा रही खुदाई से कस्वे की संचार व्यवस्था बाधित हो रही है कार्य करवाने वाली कम्पनी की जेसीबी मशीनों से की जा रही खुदाई के दौरान मशीन चालकों द्वारा रास्ते में मिलने वाली दूरसंचार विभाग की केबिलों का ख्याल नहीं रखा जा रहा मशीनों के द्वारा केबिलों को काट दिया जा रहा जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित सरकारी दूरसंचार कम्पनी बीएसएनऎल हो रही है जिसकी केबिल लाइन कस्वे के कोने कोने में बिछी है व जिसके कटने से आमजनमानस के साथ ही अधिकारी कर्मचारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा साथ ही सरकारी उपयोग में आने वाले अधिकारी कर्मचारियों के शासन से प्रदत्त मोबाइल सीयूजी नम्बर भी बीएसएनऎल के ही होने से किसी भी आकस्मिक समस्या के दौरान सभी संपर्क टूट जाते हैं जिससे आमजनमानस को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

कानून एवं अधिकारों की जागरूकता पर कार्यशाला

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) कानपुर (अमर स्तम्भ) / शनिवार को साहित्यकार सहयोग संगठन की महासचिव डॉ सुषमा सेंगर, नारी जाग्रति एवं समस्या निदान केंद्र...

।। – दम तोड़ती छात्र राजनीति – ।।

भारत जैसे विशाल देश मे युवा आबादी सबसे अधिक है। जिसकी भारतीय राजनीति में एक...

कोर्ट में गवाही से पहले युवती के भाई की हत्या, 04 आरोपी गिरफ्तार

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) कानपुर (अमर स्तम्भ) / कानपुर के गोविंदनगर में बदमाशों ने कोर्ट में गवाही से पहले युवती के भाई की पीट...

Related Articles

कानून एवं अधिकारों की जागरूकता पर कार्यशाला

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) कानपुर (अमर स्तम्भ) / शनिवार को साहित्यकार सहयोग संगठन की महासचिव डॉ सुषमा सेंगर, नारी जाग्रति एवं समस्या निदान केंद्र...

।। – दम तोड़ती छात्र राजनीति – ।।

भारत जैसे विशाल देश मे युवा आबादी सबसे अधिक है। जिसकी भारतीय राजनीति में एक...

कोर्ट में गवाही से पहले युवती के भाई की हत्या, 04 आरोपी गिरफ्तार

महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) कानपुर (अमर स्तम्भ) / कानपुर के गोविंदनगर में बदमाशों ने कोर्ट में गवाही से पहले युवती के भाई की पीट...