विष्णु गुप्ता संवाददाता
लखनऊ(दैनिक अमर स्तम्भ)
मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रखर समाजवादी नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पूर्व प्रधान रहे स्वर्गीय सत्यदेव यादव की दूसरी पुण्यतिथि बुधवार को उनके धनुआसांड़ स्थित आवास पर श्रद्धांजलि समारोह के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय सत्यदेव यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री सुशीला सरोज, पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने समाजवादी नेता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पूर्व सांसद सुशीला सरोज ने कहा कि स्वर्गीय सत्यदेव यादव सादगी की प्रतिमूर्ति थे। वह प्रखर समाजवादी नेता होने के साथ-साथ आजीवन क्षेत्र के समाजवादियों को एक सूत्र में पिरोने का काम करते रहे।राजनीति उनके लिए विशुद्ध रूप से जनसेवा थी। उनकी इसी सादगी का परिणाम है कि वह दो बार प्रधान व दो बार जिला पंचायत सदस्य रहने के साथ ही उन्होंने अपनी इसी जनसेवा के बल पर दो बार अपनी पत्नी बेबी सिंह यादव को ग्राम प्रधान बनवाया और अब उनके बताए रास्ते पर चलकर उनके बेटे पदम सिंह यादव भी दो बार से लगातार ग्राम प्रधान हैं। सुशीला सरोज ने कहा कि स्वर्गीय सत्यदेव यादव एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा थे। हम उनके बताए रास्ते पर चलें यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वहीं समाजवादी नेता स्वर्गीय सत्यदेव यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व विधायक श्याम किशोर यादव व पूर्व विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव, ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला, समाजसेवी दल्लू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार नवीन वर्मा, सहकारी बैंक के अध्यक्ष अनिल यादव, पूर्व प्रधान लवकुश यादव युवा नेता अखिलेश यादव, समरपाल यादव समेत सैकड़ों समाजवादी नेता शामिल रहे।